प्रियंका प्रथम, कमलदीप द्वितीय व दविंदर तृतीय रहा

। श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 400 साला प्रकाश पर्व को समर्पित ऑनलाइन शैक्षणिक मुकाबलों करवाए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Aug 2020 03:55 PM (IST) Updated:Thu, 27 Aug 2020 03:55 PM (IST)
प्रियंका प्रथम, कमलदीप द्वितीय व दविंदर तृतीय रहा
प्रियंका प्रथम, कमलदीप द्वितीय व दविंदर तृतीय रहा

संवाद सहयोगी, तरनतारन : श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 400 साला प्रकाश पर्व को समर्पित ऑनलाइन शैक्षणिक मुकाबलों करवाए जा रहे हैं। इसमें कविता उच्चारण प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के जिला स्तर के नतीजे घोषित किए गए हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी) सतनाम सिंह बाठ ने विजेता विद्यार्थियों व उनके अध्यापकों को बधाई दी है। सेकेंडरी वर्ग के मुकाबले में सरकारी हाई स्कूल गोहलवड़ की छात्रा प्रियंका ने पहला, सरकारी सेकेंडरी स्कूल रटौल की छात्रा कमलदीप कौर ने दूसरा, सरकारी सेकेंडरी स्कूल वल्टोहा के छात्र दविंदर सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मिडल विंग मुकाबले में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मीयांविंड के छात्र युवराज सिंह ने पहला, सरकारी सेकेंडरी स्कूल झब्बाल की छात्रा नवनीत कौर ने दूसरा व सरकारी हाई स्कूल पंजवड़ की छात्रा संदीप कौर ने तीसरा स्थान पाया है।

प्राइमरी वर्ग के मुकाबले में सरकारी एलिमेंट्री कन्या स्कूल फतेहाबाद की छात्रा मनप्रीत कौर ने पहला, सरकारी एलिमेंट्री स्कूल पहुविंड की छात्रा नवदीप कौर ने दूसरा व सरकारी एलिमेंट्री स्कूल जवंदपुर के छात्र गुरइकबाल सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विशेष जरूरत वाले विद्यार्थियों में सरकारी सेकेंडरी स्कूल ब्रह्मपुरा की छात्रा अर्शदीप कौर ने पहला स्थान प्राप्त किया। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इन मुकाबलों के संचालन में स्कूल मुखियों, अध्यापकों, विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों का पूर्ण सहयोग मिला है।

chat bot
आपका साथी