पंजाब बंद का नहीं हुआ असर, दोपहर बाद खुली सबी दुकानें

अकाली दल अमृतसर अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह मान की ओर से विभिन्न गर्म दलों के साथ मिलकर पंजाब बंद का आह्वान किया गया था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Jan 2020 12:40 AM (IST) Updated:Sun, 26 Jan 2020 06:10 AM (IST)
पंजाब बंद का नहीं हुआ असर, दोपहर बाद खुली सबी दुकानें
पंजाब बंद का नहीं हुआ असर, दोपहर बाद खुली सबी दुकानें

धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन : सीएए के खिलाफ अकाली दल अमृतसर अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह मान की ओर से विभिन्न गर्म दलों के साथ मिलकर पंजाब बंद का आह्वान किया गया था। बंद का पूरे जिले में कोई खास असर नहीं देखा गया। हालांकि दुकानें लेट खुलने के कारण लोगों को रोजना प्रयोग होने वाले सामान खरीदने में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस के प्रबंध पूरी तरह से नजर आए। जगह-जगह पर चेकिंग अभियान भी चलाया गया।

पंजाब बंद के आह्वान के दौरान सुबह आठ बजे शहर दुकानों के आसपास गर्म दल की आमद नजर आई, परंतु देखते ही देखते पुलिस की तैनाती बढ़ती गई। पंजाब बंद का विरोध करने वाली शिव सेना बाल ठाकरे के सदस्य भी दुकान खुलवाने लिए सड़कों पर नहीं उतरे। सुबह 11 बजे तक शहर की काफी दुकानें और बाजार बंद नजर आए।

एएसपी तुषार गुप्ता, डीएसपी सुच्चा सिंह बल्ल, स्पेशल ब्रांच इंचार्ज इंस्पेक्टर गुरचरण सिंह, टाऊन इंचार्ज सुखदेव सिंह, बस अड्डा इंचार्ज मंजीत सिंह, दोबुर्जी चौकी इंचार्ज अमरीक सिंह के अलावा सब इंस्पेक्टर कुलजीत कौर, पूरन सिंह की अगुआई में पूरे शहर के चौक-चौराहों में तैनात नजर आए। रेलवे स्टेशन, बस अड्डा पर डॉग स्कवायड की टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। पट्टी शहर में सुबह 11 बजे तक काफी दुकानें बंद थी, जो बाद में खोल दी गई। खेमकरण, सुरसिंह, घरियाला, खालड़ा, भिखीविंड, झब्बाल, खडूर साहिब, चोहला साहिब, गोइंदवाल साहिब, खडूर साहिब, डेरा साहिब, हरिके पत्तन में भी बंद का कोई असर नहीं देखा गया।

chat bot
आपका साथी