जहरीली शराब मामले में 36 आरोपितों के खिलाफ चालान पेश

जिले में जहरीली शराब पीने से हुई 101 मौतों के मामले में थाना सदर की पुलिस ने 36 आरोपितों के खिलाफ अदालत में चालान पेश कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 06:44 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 06:44 PM (IST)
जहरीली शराब मामले में 36 आरोपितों के खिलाफ चालान पेश
जहरीली शराब मामले में 36 आरोपितों के खिलाफ चालान पेश

जागरण संवाददाता, तरनतारन: जिले में जहरीली शराब पीने से हुई 101 मौतों के मामले में थाना सदर की पुलिस ने 36 आरोपितों के खिलाफ अदालत में चालान पेश कर दिया है। एसआइटी की रिपोर्ट के आधार पर थाना सदर में इन आरोपितों के खिलाफ इरादत्न हत्या का केस दर्ज किया गया था। साथ ही मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि शराब में जहरीला केमिकल मिला हुआ था। सीजेएम सुमित भल्ला की अदालत में पेश किए गए चालान पर जल्द सुनवाई होने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि 31 जुलाई को गांव पंडोरी गोला से बिकी जहरीली शराब पीने से तीन दिन में ही कुल 101 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 11 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई। सात अगस्त को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम (एसआइटी) गठित की। डीआइजी हरदयाल सिंह मान, एसएसपी ध्रुमन एच निंबाले, एसपी अमनदीप सिंह बराड़ को एसआइटी में शामिल किया गया था। साथ ही मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सब डिवीजन गोइंदवाल साहिब के डीएसपी कमलप्रीत सिंह, थाना सदर के प्रभारी सब इंस्पेक्टर बलजीत कौर को सस्पेंड किया था। मरने वाले लोगों में से केवल 33 के शवों का ही पोस्टमार्टम हुआ था। सरकार ने दावा किया था कि एक माह में अदालत में चालान पेश किया जाएगा, परंतु पोस्टमार्टम रिपोर्ट में देरी के चलते मामला ठंडे बस्ते में पड़ गया था। सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आते ही अदालत में चालान पेश कर दिया गया। इन लोगों के खिलाफ पेश हुआ चालान

. कश्मीर सिंह, पंडोरी गोला।

. अंग्रेज सिंह, पंडोरी गोला।

. गुरपाल सिंह, ढोटियां।

. हरदीप सिंह, पटियाला।

. अतर सिंह, ढोटियां।

. निर्मल सिंह, बनवालीपुर।

. भूपिंदर सिंह, मोहाली।

. नरिंदर सिंह, राजपुरा।

. गुरजंट सिंह, मोहाली।

. सुखदेव सिंह, ढोटियां।

. शमशेर सिंह, पंडोरी गोला।

. अमरीक कौर, नौरंगाबाद।

. जसकरन सिंह, ढोटियां।

. गुरदेव सिंह, जामाराय।

. निंदर सिंह, पंडोरी गोला।

. गुरबख्श सिंह ढोटियां।

. प्रताप सिंह, जीरकपुर।

. अनिल कुमार, पटियाला।

. सतनाम सिंह, पंडोरी गोला।

. हरजीत सिंह, पंडोरी गोला।

. अवतार सिंह, मोगा।

. रविंदर सिंह, मोगा।

. राजीव जोशी, लुधियाना।

. प्रकाश सिंह, रटौल।

. हरभजन कौर, मुगलाणी।

. मंजीत कौर, तरनतारन।

. सरवन सिंह, वड़िंग सूबा सिंह।

. बलजीत सिंह, पंडोरी गोला।

. मंगा सिंह, देऊ बाठ।

. दिलबाग सिंह, कदगिल।

. रवि कुमार, तरनतारन।

. सविंदर सिंह, तुड़।

. कुलदीप सिंह, कल्ला।

. बिक्रमजीत सिंह, भगतूपुरा।

. गुरजंट सिंह, झीते खुर्द। आरोपितों को दिलाई जाएगी सख्त सजा: एसएसपी

एसएसपी ध्रुमन एच निंबाले ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर सीजेएम सुमित भल्ला की अदालत में 36 आरोपितों के खिलाफ हत्या, इरादत्न हत्या, आबकारी एक्ट व अन्य धाराओं के तहत चालान पेश कर दिया गया है। इनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। सभी आरोपित एसआइटी द्वारा पहले ही गिरफ्तार कर लिए गए थे। सभी आरोपितों को सख्त सजा दिलाने लिए पुलिस पूरी तरह से वचनबद्ध है। एफआइआर में नामजद अन्य आरोपितों के खिलाफ भी जल्द चालान पेश किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी