काम के बोझ से तंग पटवारियों ने किया मुकम्मल कामकाज ठप्प

पटवारियों ने प्राइवेट कारिदे काम करने लिए रखे थे। जिस पर सरकार ने ऐतराज जिताया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Jul 2019 12:11 AM (IST) Updated:Sun, 28 Jul 2019 06:37 AM (IST)
काम के बोझ से तंग पटवारियों ने किया मुकम्मल कामकाज ठप्प
काम के बोझ से तंग पटवारियों ने किया मुकम्मल कामकाज ठप्प

संवाद सूत्र, भिखीविंड : रेवेन्यू पटवार यूनियन की अध्यक्ष सुरिदर सिंह दयोल ने कहा कि जिले में कुल 229 पटवार सर्किल हैं, जिनमें 122 पटवार सर्किल खाली हैं जिसके कारण प्रत्येक पटवारी के पास दो से अधिक सर्किलों का काम है। गत दिन पूर्व सरकार द्वारा एक पत्र जारी किया गया था कि पटवारियों ने प्राइवेट कारिदे काम करने लिए रखे थे। जिस पर सरकार ने ऐतराज जिताया है।

उन्होंने कहा कि स्टाफ की कमी कई वर्षो से है। सरकार द्वारा वर्षो से पटवारियों की नई भर्ती नहीं की गई। जिसके विरोध में मुकम्मल तौर पर कामकाज ठप्प किया जा रहा है। इस मौके दलेर सिंह, बलराज सिंह, गुरप्रीत सिंह, जगदीश चंद, तरलोचन सिंह, करनबीर सिंह, सुखदेव सिंह, गुरवेल सिंह, सुरजीत सिंह, रणजोध सिंह, भूपिंदर सिंह, अरमिंदर सिंह, सुखबीर सिंह, अमृतबीर सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी