ममता निकेतन स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत

ममता निकेतन कॉन्वेंट स्कूल दसवीं कक्षा का सीबीएसई नतीजा शानदार रहा। घ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 May 2019 09:10 PM (IST) Updated:Mon, 06 May 2019 09:10 PM (IST)
ममता निकेतन स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत
ममता निकेतन स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत

संवाद सूत्र, तरनतारन : ममता निकेतन कॉन्वेंट स्कूल दसवीं कक्षा का सीबीएसई नतीजा शानदार रहा।

घोषित नतीजे मुताबिक ममता निकेतन कॉन्वेंट स्कूल की दसवीं छात्राएं गुरमीत कौर ने 96.4 फीसदी अंक, अमृतपाल सिंह ने 92 फीसदी अंक, सुमनजीत कौर ने 90.4 फीसदी अंक, महिकप्रीत कौर ने 90 फीसदी अंक प्राप्त करके स्कूल व अपने माता पिता का नाम रोशन किया। गुरनूर कौर ने रीटेल में 100 फीसदी अंक, रवनीत कौर ने 99 फीसदी अंक, पर्मवीर सिंह ने 98 फीसदी अंक व चार अन्य विद्यार्थियों ने 95 अंक प्राप्त किए। आईटी विषय में गुरमीत कौर, अमृतपाल सिंह, सुमनप्रीत कौर ने 98 फीसद अंक लिए। जबकि 12 बच्चों ने 91 से 97 फीसद अंक प्राप्त किए। पंजाबी में गुरमीत कौर ने 98 फीसद अंक लिए जबकि छह अन्य बच्चों ने 91 से 95 फीसद अंक लिए। समाजिक शिक्षा में गुरमीत कौर ने 97 फीसद, महिकप्रीत कौर ने 95 फीसद व 5 अन्य बच्चों ने 90 से 94 फीसद अंक लिए। विज्ञान विषय में गुरमीत कौर, कर्मजीत सिंह ने 95 फीसद, अंग्रेजी में गुरमीत कौर 94 फीसद, रवनीत कौर ने 92 फीसद अंक लिए। स्कूल के एमडी मनिंदरपाल सिंह पलासौर, प्रिंसिपल गुरचरन कौर कंबोज ने अव्वल आए बच्चों को बधाई दी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी