गांव गगड़ेवाल में फ्लोटिंग लाइट एंड साउंड शो 22 को

श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के संबंध में राज्य सरकार द्वारा फ्लोटिंग एंड लाइटिंग शो करवाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 06:14 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 06:14 PM (IST)
गांव गगड़ेवाल में फ्लोटिंग लाइट एंड साउंड शो 22 को
गांव गगड़ेवाल में फ्लोटिंग लाइट एंड साउंड शो 22 को

अभिषेक जोशी, तरनतारन : श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के संबंध में राज्य सरकार द्वारा दरिया ब्यास के पानी में 22 और 23 नवंबर की शाम सात बजे से रात नौ बजे तक फ्लोटिंग लाइट एंड साउंड शो करवाया जाएगा। इस बाबत डिप्टी कमिश्नर प्रदीप सभ्रवाल ने सोमवार को दरिया ब्यास स्थित गांव गगड़ेवाल में जाकर मौके का जायजा लिया।

उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक से लैस यह समागम अध्यात्मिकता के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाए हुए है। श्री गुरु नानक देव जी के जीवन और उनकी शिक्षाओं पर रोशनी डालने के लिए यह शो करवाया जाएगा। रंगदार दृश्य, पेशकारी, आधुनिक लेजर तकनीक और विभिन्न प्रकार से ध्वनि वाले शो के माध्यम से लोगों को गुरु जी के जीवन से मिलने वाली जानकारी से अवगत करवाया जाएगा। लोगों को चाहिए कि वह दो दिवसीय शो में परिवार समेत भाग लें। संबंधित बीडीपीओज द्वारा इस शो की जानकारी लोगों को देने लिए गांवों में मुनादी करवाई जाएगी। इस मौके पर एडीसी (जनरल) संदीप कुमार, एडीसी (विकास) गगनदीप सिंह विर्क, खडूर साहिब के एसडीएम राजेश शर्मा, डीडीपीओ जगजीत सिंह बल, जिला भलाई अधिकारी बिक्रमजीत सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी