ऑर्डिनेंस बेशक केंद्र लेकर आया, कैप्टन का भी इसमें हाथ : सभरां

। कृषि ऑर्डिनेंस बिजली संशोधन एक्ट के खिलाफ किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी के सदस्यों ने जम्मू-कश्मीर राजस्थान राष्ट्रीय मार्ग स्थित हरिके पत्तन में दूसरे दिन भी धरना जारी रखा गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Sep 2020 11:12 PM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2020 11:12 PM (IST)
ऑर्डिनेंस बेशक केंद्र लेकर आया,  कैप्टन का भी इसमें हाथ : सभरां
ऑर्डिनेंस बेशक केंद्र लेकर आया, कैप्टन का भी इसमें हाथ : सभरां

जागरण संवाददाता, तरनतारन : कृषि ऑर्डिनेंस, बिजली संशोधन एक्ट के खिलाफ किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी के सदस्यों ने जम्मू-कश्मीर, राजस्थान राष्ट्रीय मार्ग स्थित हरिके पत्तन में दूसरे दिन भी धरना जारी रखा गया।

कमेटी जिला अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सभरा ने कहा कि किसानी को तबाह करने वाले ऑर्डिनेंस भले ही केंद्र की मोदी सरकार लेकर आई है। परंतु उसमें पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह का भी हाथ है। 74 वर्षो में किसी भी सरकार ने किसानों का दर्द नहीं समझा। अगर केंद्र सरकार ने ऑर्डिनेंस वापस न लिए तो देश भर के किसान संगठन संघर्ष को तेज करेंगे।

सभरा ने कहा कि राष्ट्रीय मार्ग पर धरना लगाने से आम जनता परेशान होती है, किसान भी नहीं चाहते कि लोगों को मुश्किल हो। परंतु सरकार ने हमें संघर्ष के लिए मजबूर कर दिया है। उन्होंने कहा कि किसानों को मिलने वाली मुफ्त बिजली की सुविधा वापस लेने, खेती मंडी तोड़ने की साजिश में पंजाब समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने केंद्र समक्ष हामी भरी है।

इस मौके पर सुखदेव सिंह, सुच्चा सिंह, राम सिंह, सविंदर सिंह, कश्मीर सिंह, लखविंदर सिंह, बलजीत सिंह, वीर सिंह, हरप्रीत सिंह सिध्वां, सतनाम सिंह माणोचाहल, धन्ना सिंह लालूघुमण, सतविंदर सिंह पंडोरी, गुरजीत सिंह गंडीविंड, संपूर्ण कौर, दिलबाग सिंह, कुलविंदर सिंह, फतेह सिंह, मेजर सिंह, जरनैल सिंह, दलबीर सिंह, हरदीप सिंह, कुलविंदर सिंह, महिदर सिंह, तेजिंदरपाल सिंह, अंग्रेज सिंह, सतनाम सिंह, मनजिंदर सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी