हांगकांग में फंसे युवकों के वीजा को बढ़ाने का मिला आशवासन

कोरोना वायरस के मद्देनजर हांगकांग में फंसे 13 पंजाबी युवाओं को वहां वीजा बढ़ाने का आश्वासन मिल गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Apr 2020 11:28 PM (IST) Updated:Fri, 03 Apr 2020 06:12 AM (IST)
हांगकांग में फंसे युवकों के वीजा को बढ़ाने का मिला आशवासन
हांगकांग में फंसे युवकों के वीजा को बढ़ाने का मिला आशवासन

जागरण संवाददाता, तरनतारन : कोरोना वायरस के मद्देनजर हांगकांग में फंसे 13 पंजाबी युवाओं को वहां से आश्वासन मिला है कि उनके वीजा बढ़ा दिए जाएंगे। वह फिलहाल भारत लौटने की जिद छोड़ दे। हांगकांग में वह पूरी तरह से सुरक्षित है। यह जानकारी गुरुद्वारा खालसा दीवान हांगकांग में रह रहे 13 पंजाबी युवकों ने अपने परिवारों को दी।

इन युवाओं के वीजे 21 अप्रैल को खत्म होने वाले है। बटाला निवासी जसपाल सिंह, तरनतारन निवासी रछपाल सिंह, चोहला साहिब निवासी सूरज प्रताप सिंह, शमशेर सिंह, तरनतारन निवासी हरबख्श सिंह, जसपाल सिंह, बठिंडा निवासी जसविंदर सिंह ने अपने परिवारों से वीरवार को फोन करके हांगकांग का हाल बताया। उक्त युवाओं ने बताया कि कोरोना वायरस के मद्देनजर हांगकांग सरकार द्वारा पूरी सख्ती की गई है। गुरुद्वारा खालसा दीवान के द्वार बंद नहीं किए गए, बल्कि गुरुद्वारा साहिब आने वाली संगत को यहां रुकने का आदेश नहीं। तीन कीर्तनी जत्थे और दो कथा वाचक गुरुद्वारा साहिब में मौजूद है। बाकी युवक गुरुद्वारा साहिब के प्रबंध देख रहे है। गुरुद्वारा साहिब में आने वाली संगत को प्रसाद बांटा जाता है। तरनतारन निवासी रछपाल सिंह, हरबख्श सिंह, जसपाल सिंह ने बताया कि वह तीनों कीर्तनी जत्थे के रूप में हांगकांग आए थे। उनके वीजे 21 अप्रैल को खत्म होने जा रहे है। ऐसे में हांगकांग सरकार द्वारा उनके वीजे बढ़ाने बाबत आश्वासन दिया गया है।

बाक्स : गुरुद्वारा खालसा दीवान हांगकांग के सचिव जसकरन सिंह वांदर ने बताया कि कोरोना वायरस के मद्देनजर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा फैसला लिया गया है कि जितनी देर तक हालात ठीक नहीं होते, उतनी देर तक सेवाएं बंद रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि हांगकांग सरकार द्वारा यहां आए सभी पंजाबी युवकों को आशवासन दिया गया है कि उनका वीजा बढ़ा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी