रोजगार मेलों में 14,553 उम्मीदवारों ने लिया भाग : डीसी

संवाद सूत्र, तरनतारन : कोई भी इच्छा अच्छे इरादे से मेहनत करके संभव की जा सकती है। हमें चाहिए कि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Jan 2019 07:08 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jan 2019 07:08 PM (IST)
रोजगार मेलों में 14,553 उम्मीदवारों ने लिया भाग : डीसी
रोजगार मेलों में 14,553 उम्मीदवारों ने लिया भाग : डीसी

संवाद सूत्र, तरनतारन : कोई भी इच्छा अच्छे इरादे से मेहनत करके संभव की जा सकती है। हमें चाहिए कि विद्या का ज्ञान लेने के साथ अपने मनोबल को भी बढ़ाते रहे। यह कहना है डीसी प्रदीप कुमार सभ्रवाल का। जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो में स्कूली विद्यार्थियों को संबोधित करते उन्होंने कहा कि जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो के कार्यालय में स्कूलों कॉलेजों में पढ़ते विद्यार्थियों को नौकरी संबंधी, स्वै रोजगार संबंधी व विदेश जाने संबंधी जानकारी दी गई। अब तक जिला स्तरीय 12 रोजगार मेले और एकदिवसीय 20 प्लेसमैंट रोजगार मेले लगाए जा चुके हैं। इन रोजगार मेलों में 14553 युवाओं ने भाग लिया जिनमें से 5551 उम्मीदवारों को नौकरी के लिए सूचीबद्ध किया गया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा नशा छोड़ने वाले व्यक्तियों का मुफ्त इलाज किया जाता है और अब तक जिले के 16 हजार से अधिक व्यक्ति नशा छोड़कर अच्छी जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं। इस मौके पर जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो के सीईओ प्रो. राकेश कुमार, जिला गाइडेंस पार्षद सुखबीर सिंह कंग और जिला रोजगार अफसर प्रभजोत सिंह के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी