लड़कियों के सरकारी स्कूल को एक करोड़ की ग्रांट

जागरण संवाददाता तरनतारन श्री गुरु अर्जुन देव सरकारी कन्या स्मॉर्ट स्कूल के विकास लिए हलका वि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Feb 2020 12:00 AM (IST) Updated:Sun, 23 Feb 2020 12:00 AM (IST)
लड़कियों के सरकारी स्कूल को एक करोड़ की ग्रांट
लड़कियों के सरकारी स्कूल को एक करोड़ की ग्रांट

जागरण संवाददाता, तरनतारन : श्री गुरु अर्जुन देव सरकारी कन्या स्मॉर्ट स्कूल के विकास लिए हलका विधायक डॉ. धर्मबीर अग्निहोत्री ने वादा पूरा करते मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह से एक करोड़ की ग्रांट मंजूर करवाई है। 16 लाख की पहली किशत जारी होते ही 20 कमरों और एक फिजिक्स लैब का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया है।

शिक्षामंत्री विजय इंद्र सिंगला को मिलकर दो माह पहले विधायक डॉ. धर्मबीर अग्निहोत्री ने बताया था कि 110 साल पुराने इस सरकारी कन्या स्कूल के पास अपनी इमारत नहीं है। विधायक अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह को मिलकर बताया था कि स्कूल में खेलो के प्रति उत्साहित करने लिए हाकी का विंग भी है। लड़कियों के लिए होस्टल की व्यवस्था भी सबसे बेहतर है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने स्कूल को इमारत लिए एक करोड़ की ग्रांट देने का फैसला करते पहली किशत के रूप में 16 लाख की राशि जारी कर दी।

शनिवार को विधायक अग्निहोत्री ने 20 कमरों व एक फिजिक्स लैब का निर्माण कार्य शुरू करवाते कहा कि शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने में सरकार ने अहम भूमिका निभाई है। पढ़ाई, खेलों व अन्य क्षेत्रों में मुकाम पाने वाली स्कूली छात्राओं को सम्मानित करते हुए स्कूल स्टाफ को बधाई दी। इस मौके पर डिप्टी डीईओ हरपाल सिंह संधावालिया, ब्लॉक समिति चेयरमैन रंजीत सिंह राणा गंडीविंड, कश्मीर सिंह सिद्धू, नगर कौंसिल के उपाध्यक्ष सविंदर सिंह मल्ली, संदीप कुमार सोनू दोदे, रमनीक सिंह खेड़ा, मंजीत सिंह रंधावा, मनोज अग्निहोत्री, सुशांत अग्निहोत्री, रितिक अरोड़ा ने संबोधन करते स्कूल, प्रिंसिपल रीटा गिल, वाइस प्रिंसिपल तजिंदर सिंह को बधाई दी। इस मौके स्कूली छात्राओं द्वारा शब्द गायन, भंगड़ा, गिद्दा व देश भक्ति कार्यक्रम पेश किया। इस मौके पर कोच हरप्रीत कौर, बलजिंदर सिंह, हरप्रीत कौर शाही, धरमिंदर सिंह, गगनदीप कक्कड़, सुखराजपाल सिंह, मंदीप कौर, वरिदर कौर, रुपिंदर कौर, दपिंदर कौर, कर्मजीत कौर, परमिंदर सिंह, अमरजीत कौर, रमा राणी भी मौजूद थे। प्रिंसिपल रीटा गिल, वाइस प्रिंसिपल तेजिंदर सिंह ने स्कूल की ओर से विधायक डॉ. धर्मबीर अग्निहोत्री को सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी