कदगिल में चिड़ियां दा चंबा नाटक पेश

पुष्पा गुजराल साइंस सिटी ने गांव कदगिल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम के तहत प्रोग्राम करवाया। जिसमें विभिन्न स्वसहायता व समूह ग्रुप की महिलाओं व गांव वासियों ने भाग लिया। मौके पर रमनदीप कौर निर्मलजीत कौर अमनदीप कौर परमजीत कौर स्वर्णजीत कौर ने कहा कि आज के दौर में महिला वर्ग हक से वंचित हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 05:11 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 05:11 PM (IST)
कदगिल में चिड़ियां दा चंबा नाटक पेश
कदगिल में चिड़ियां दा चंबा नाटक पेश

संवाद सूत्र, तरनतारन : पुष्पा गुजराल साइंस सिटी ने गांव कदगिल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम के तहत प्रोग्राम करवाया। जिसमें विभिन्न स्वसहायता व समूह ग्रुप की महिलाओं व गांव वासियों ने भाग लिया। मौके पर रमनदीप कौर, निर्मलजीत कौर, अमनदीप कौर, परमजीत कौर, स्वर्णजीत कौर ने कहा कि आज के दौर में महिला वर्ग हक से वंचित हो रहा है। जिसके चलते महिला वर्ग को जागरूक करना समय की मुख्य जरूरत है। मौके पर गुरजश्न थिएटर ग्रुप की टीम मेंबर नरिंदर, रमनदीप सिंह, जर्मन पायलट, राजविंदर सिंह, सुखविंदर सिंह, दविंदर सिंह, जसकीरत सिंह, सुखनप्रीत, शिवानी ने चिड़ियां दा चंबा नुक्कड़ नाटक पेश किया। कार्यक्रम में राजविंदर कौर, सरपंच सविंदर सिंह, नंबरदार बलजिंदर सिंह, चरणजीत सिंह बुग्गा, गुरभेज सिंह, कंवलजीत कौर, बलविंदर कौर, शिंदर कौर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी