धड़ल्ले से बिकी चाइना डोर : डॉ. सोहल

विकास मंच पंजाब के अध्यक्ष डॉ. कश्मीर सिंह सोहल ने कहा कि चाइना डोर मानव जीवन और पक्षियों के लिए जानलेवा साबित होती है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Jan 2020 08:40 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 06:11 AM (IST)
धड़ल्ले से बिकी चाइना डोर : डॉ. सोहल
धड़ल्ले से बिकी चाइना डोर : डॉ. सोहल

संवाद सहयोगी, तरनतारन : विकास मंच पंजाब के अध्यक्ष डॉ. कश्मीर सिंह सोहल ने कहा कि चाइना डोर मानव जीवन और पक्षियों के लिए जानलेवा साबित होती है। चाइना डोर के विरुद्ध कार्रवाई लिए अधिकारियों को लोहड़ी से पहले कई पत्र लिखे गए। इस तरफ किसी भी अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया। हालात यह है कि लोहड़ी वाले दिन और इससे पहले जिले में धड़ल्ले से चाइना डोर की बिक्री हुई। प्रशासन ने चाइना डोर की नाममात्र बरामदगी करके केवल वाहवाही लूटी है। डॉ. सोहल ने सरकार से सरकार से मांग की है कि चाइना डोर की बिक्री और इस्तेमाल के लिए लगाई पाबंदी के आदेशों को सख्ती से लागू किया जाए, ताकि भविष्य में मानव जीवन और जानवरों के जानी नुकसान से बचा जा सके।

chat bot
आपका साथी