सीकेडी ने दस दिन के लिए आन लाइन फेकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू किया

सिख धर्म व शिक्षा के प्रचार व प्रसार में भूमिका निभा रहे चीफ खालसा ने कार्यक्रम शुरू किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 May 2021 05:36 PM (IST) Updated:Wed, 26 May 2021 05:36 PM (IST)
सीकेडी ने दस दिन के लिए आन लाइन फेकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू किया
सीकेडी ने दस दिन के लिए आन लाइन फेकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू किया

जागरण संवाददाता, अमृतसर : सिख धर्म व शिक्षा के प्रचार व प्रसार में भूमिका निभा रहे चीफ खालसा दीवान की ओर से अपने कर्मचारियों के मौजूदा शिक्षा चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए फेकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम की शुरूआत की गई है। दीवान की ओर से 50 के करीब शिक्षण संस्थान चलाए जा रहे हैं।

आन लाइन शुरू किए गए इस प्रोग्राम में अध्यापकों को शिक्षा के क्षेत्र में आ रहे बदलावों को मुख्य रख ट्रेनिग दी जा रही है। दीवान की अध्यक्ष निर्मल सिंह व दीवान की कार्यकारिणी में लिए गए फैसले को केंद्र में रख यह आन लाइन ट्रेनिग अध्यापकों के लिए शुरू की गई है। जिनमें अलग-अलग दिनों में अलग-अलग रिसोर्स पर्सन की ओर से अध्यापकों को आन लाइन फेकल्टी डेवलपमेंट ट्रेनिग दी जाएगी। इसमें रिसोर्स पर्सन पिं. दपिदर कौर , प्रिंसिपल रणजीत भाटिया, प्रिसिपल मालती नारंग, प्रिसिपल रिपुदमन कौर, प्रिसिपल निर्मल कौर, प्रिसिपल उनमिदर कौर, प्रिंसिपल किरण धामी, हेड मिस्ट्रेस रेनू, निश्चित काहलों और उा नवलप्रीत सिंह अलग-अलग विषयों पर अपने विचार पेश करेंगे। यह कार्यक्रम सीकेडी स्कूल के चेयरमैन भाग सिंह अणखी के नेतृत्व में चल रहा है। दीवान के बनाए गए अध्यापक ट्रेनिग सेंटर से डायरेक्टर डा. धर्मवीर सिंह के देख रेख में 30 वेबिनार की श्रृंखला के तहत एक बैच में 100 अध्यापकों का आन लाइन ट्रेनिग देने का सिस्टम तैयार किया गया है। इन वेबिनारों में अध्यापन विधियों, बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने, योग्यता और संभावनाओं के विकास, बच्चों को सीखने की रुचियों में वृद्धि करने, अध्यापकों को अपनी कार्यकुशलता को बढ़ाने आदि पर चर्चा होगी। अध्यापकों को मौजूदा समय के अनुसार तकनीकी के हो रहे विकास के अनुसार उनको अपडेट करने व शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने आदि विषयों पर भी चर्चा होगी।

chat bot
आपका साथी