सिविल अस्पताल को मिली आधुनिक एंबुलेंस

। कोरोना महामारी के दौरान मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए राज्य सरकार ने सिविल अस्पताल को नई एंबुलेंस मुहैया करवाई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 11:55 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:08 AM (IST)
सिविल अस्पताल को मिली आधुनिक एंबुलेंस
सिविल अस्पताल को मिली आधुनिक एंबुलेंस

संवाद सहयोगी, तरनतारन : कोरोना महामारी के दौरान मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए राज्य सरकार ने सिविल अस्पताल को नई एंबुलेंस मुहैया करवाई है। अब अस्पताल में एंबुलेंस की संख्या आठ हो गई है।

सिविल सर्जन अनूप कुमार ने एंबुलेंस का उद्घाटन करते कहा कि सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कुछ दिन पहले सिविल अस्पताल में जच्चा-बच्चा वार्ड का उद्घाटन किया था। उद्घाटन के मौके पर विधायक डॉ. धर्मबीर अग्निहोत्री ने सिविल अस्पताल के लिए आधुनिक एंबुलेंस की मांग रखी थी। जिसे पूरा करते हुए सेहत विभाग ने एंबुलेंस मुहैया करवाई है।

एसएमओ डॉ. रोहित मेहता ने बताया कि उक्त एंबुलेंस एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से जुड़ी है। जिसमें वेंटिलेटर, बीपी ऑपरेट्स व एटोमेटिक प्लस मशीन की सुविधा भी है। गंभीर रोगियों को अस्पताल लाने में यह एंबुलेंस लाभदायक साबित होगी। इस मौके सहायक सिविल सर्जन रामेश कुमार, चालक गुरप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह, दविंदर सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी