युवक मेला: कविशरी गायन में चोहला साहिब कॉलेज रहा प्रथम

तरनतारन माता गंगा ग‌र्ल्स कॉलेज तरनतारन में जिला स्तरीय युवक मेले का समापन समागम हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Mar 2019 12:29 AM (IST) Updated:Thu, 28 Mar 2019 06:30 AM (IST)
युवक मेला: कविशरी गायन में चोहला साहिब कॉलेज रहा प्रथम
युवक मेला: कविशरी गायन में चोहला साहिब कॉलेज रहा प्रथम

माता गंगा ग‌र्ल्स कॉलेज में विजेता टीमों को किया गया सम्मानित

27एएसआर419 जागरण संवाददाता, तरनतारन : माता गंगा ग‌र्ल्स कॉलेज तरनतारन में जिला स्तरीय युवक मेले का समापन समागम हुआ। इस दौरान विजेता छात्रों को सम्मानित कर बधाई दी गई। गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी डायरेक्टर (युवक वेलफेयर) जगजीत कौर ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की।

युवक मेले में कविशरी, वार गायन, भंगड़ा, फुलकारी निकालने आदि मुकाबले करवाए गए। जगजीत कौर ने अपने संबोधन में कहा कि आज की युवा पीढ़ी पढ़ाई में तो रुचि ले रही है। परंतु पुरातन विरसे से दूर होकर चकाचौंध की दुनिया से जुड़ चुकी है। उन्होंने कहा कि पुरातन इतिहास व विरसा, हमें अपनी मिट्टी के साथ जोड़ता है। ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं को सीख लेनी चाहिए। कविशरी मुकाबले में श्री गुरु अर्जुन देव खालसा कॉलेज चोहला साहिब ने पहला स्थान, श्री गुरु अंगद देव कॉलेज खडूर साहिब ने दूसरा स्थान व सरकारी आइटीआइ कॉलेज कदगिल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वार गायन मुकाबले में श्री गुरु अर्जुन देव खालसा कॉलेज चोहला साहिब ने पहला स्थान, श्री गुरु अंगद देव कॉलेज खडूर साहिब ने दूसरा स्थान पाया। इसी तरह भंगड़ा में श्री गुरु अंगद देव कॉलेज खडूर साहिब ने पहला स्थान प्राप्त किया। युवक भलाई विभाग के सहायक डायरेक्टर दविंदर सिंह ने संबोधन करते कहा कि युवाओं को पुरातन सभ्याचार से जोड़ने लिए उक्त मेला करवाया गया है। इस मौके पर रेडक्रास सोसायटी के सचिव राजा तेजिंदर सिंह, चमन लाल, हरदीप सिंह, कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी सचिव कुलजीत कौर, प्रिंसिपल रंजू शर्मा, कुलविंदर कौर, डॉ. रिपल सदा, हरप्रीत कौर, गगनजीत कौर, गगनदीप माहल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी