कनाडा भेजने के नाम पर 27.50 लाख गठे, दंपती सहित तीन पर केस

वरिदरपाल सिंह उसकी पत्नी मंदीप कौर व लवप्रीत सिंह नामक युवक ने खडूर साहिब निवासी मुखविदर सिंह को कनाडा भेजने के नाम पर 27 लाख 50 हजार रुपये ठग लिए

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 May 2022 11:53 PM (IST) Updated:Wed, 18 May 2022 11:53 PM (IST)
कनाडा भेजने के नाम पर 27.50 लाख गठे, दंपती सहित तीन पर केस
कनाडा भेजने के नाम पर 27.50 लाख गठे, दंपती सहित तीन पर केस

संसू, खडूर साहिब : कस्बा फतेहाबाद निवासी वरिदरपाल सिंह, उसकी पत्नी मंदीप कौर व लवप्रीत सिंह नामक युवक ने खडूर साहिब निवासी मुखविदर सिंह को कनाडा भेजने के नाम पर 27 लाख 50 हजार रुपये ठग लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मुखविदर सिंह ने बताया कि फतेहाबाद निवासी वरिदरपाल सिंह और उसकी पत्नी मंदीप कौर ने उसे बताया कि लवप्रीत सिंह लोगों को विदेश भेजता है। इस दौरान आरोपितों ने मुखविदर सिंह को कनाडा भेजने के नाम पर 30 लाख की राशि मांगी। साढ़े 27 लाख की राशि लेने के बावजूद मुखविदर सिंह को कनाडा नहीं भेजा गया। इस दौरान मुखविदर सिंह ने 23 जनवरी, 2020 को शिकायत नंबर-330 दी, जिसकी जांच डीएसपी (अगेंस्ट प्रापर्टी) को सौंपी गई। सवा दो वर्ष की लंबी जांच के बाद पुलिस ने थाना श्री गोइंदवाल साहिब में मंगलवार को तीनों आरोपितों विरुद्ध केस दर्ज कर लिया। हालांकि थाना प्रभारी शिवदर्शन सिंह कहते है कि जांच के दौरान दोनों पार्टियां एक-दूसरे के सामने हाजिर नहीं हो पाई थी। इस दौरान पड़ताल में अधिक समय लगा। उन्होंने बताया कि आरोपितों को जल्द काबू कर लिया जाएगा। सोने के आभूषण चोरी करने वाले नामजद

गांव किरतोवाल कलां निवासी जगजीत सिंह के घर से सोने की दो चूडि़यां, एक जोड़ा कांटे, छह अंगूठियां, तीन चांदी अंगूठियां व अन्य जेवरात चोरी हो गए। एएसआइ सतनाम सिंह ने बताया कि तफ्तीश के बाद हरजिदर सिंह, मंजीत कौर निवासी गांव किरतोवाल विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच अधिकारी ने कहा कि जल्द ही चोरों का पता लगाकर उन्हें काबू कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी