छुट्टी पर आया सैनिक करने लगा नशे का धंधा, पिस्टल और प्रतिबंधित गोलियां मिलीं

पुलिस ने सेना के जवान को प्वाइंट 32 बोर के पिस्टल पांच कारतूस और 2900 प्रतिबंधित गोलियों के साथ पकड़ा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 07:30 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 07:30 PM (IST)
छुट्टी पर आया सैनिक करने लगा नशे का धंधा, पिस्टल और प्रतिबंधित गोलियां मिलीं
छुट्टी पर आया सैनिक करने लगा नशे का धंधा, पिस्टल और प्रतिबंधित गोलियां मिलीं

जागरण संवाददाता, तरनतारन : थाना कच्चा-पक्का प्रभारी सब इंस्पेक्टर कुमारी सोने ने श्रीनगर में तैनात सेना के जवान जोरावर सिंह निवासी गांव बोपाराय (पट्टी) को प्वाइंट 32 बोर के पिस्टल, पांच कारतूस और 2900 प्रतिबंधित गोलियों के साथ पकड़ा है। जोरावर एक सप्ताह पहले ही छुट्टी पर घर आया था।

एसएसपी ध्रुमन एच निबाले ने बताया कि सब इंस्पेक्टर कुमारी सोने को सूचना मिली कि गांव बोपाराय निवासी हरिदरपाल सिंह का सेना में तैनात बेटा जोरावर सिंह की ड्यूटी श्रीनगर में है। 15 पंजाब सेवन रेजीमेंट में तैनात जोरावर छुट्टी पर आकर नशे के धंधे में लग गया है। सूचना पर थाना प्रभारी ने सब इंस्पेक्टर हरनेक सिंह को साथ लेकर पर टी-प्वाइंट अड्डा माणकपुरा के पास जोरावर को काबू किया। आरोपित काले रंग की स्कार्पियो (पीबी46-वाई-5224) में सवार था। उसके कब्जे से एक पिस्टल, पांच कारतूस और 2900 प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई हैं। सब इंस्पेक्टर कुमारी सोने ने बताया कि आरोपित से जब पूछताछ की तो उसने बताया कि अपने ही गांव के पूरन सिंह से प्रतिबंधित गोलियां खरीदी हैं। इसके बाद पूरन को भी गिरफ्तार कर लिया गया। थाना कच्चा-पक्का में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी