सड़कों पर जगह-जगह लगता है ट्रैफिक जाम

अहमदगढ़ (संगरूर) शहर में पार्किंग की सुविधा न होने के कारण शहर के बाजार ट्रैफिक जाम के गढ़ बन चुके हैं। बेशक प्रशासन व ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहर के बाजारों में से ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने का दावा करते हैं लेकिन समस्या खत्म होने की बजाए दिनों दिन विकराल हो रही है। बाजारों में आवाजाही की अवस्था इस कदर खराब हो चुकी है कि लोगों का बाजार में खरीददारी करना भी मुश्किल हो गया है। बाजारों में बेतर्तीब पार्किंग व्यवस्था कारण ट्रैफिक जाम आम देखने को मिल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Dec 2019 12:30 AM (IST) Updated:Mon, 02 Dec 2019 06:10 AM (IST)
सड़कों पर जगह-जगह लगता है ट्रैफिक जाम
सड़कों पर जगह-जगह लगता है ट्रैफिक जाम

देसराज शर्मा, अहमदगढ़ (संगरूर) : शहर में पार्किंग की सुविधा न होने से बाजार ट्रैफिक जाम के गढ़ बन चुके हैं। आवाजाही की स्थिति इस कदर खराब हो चुकी है कि लोगों का बाजार में खरीदारी करना भी मुश्किल हो गया है। बेतरतीब पार्किंग व्यवस्था से लोग परेशान हैं।

शहर के बाजार काफी तंग हैं। चार पहिया सहित अन्य वाहनों की पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। मजबूरन वाहन चालक बाजार के बीचों बीच वाहन खड़े कर देते हैं। स्कूली बसों के ड्राइवर अपनी बसों को कही पर भी रोक देते हैं। इससे जाम लग जाता हैं। दूसरी तरफ सब्जी और फल बेचने वाले रेहड़ी चालक अतिक्रमण को बढ़ावा दे रहे हैं। नगर कौंसिल अनाधिकृत कब्जे करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करते, बल्कि मूकदर्शक बने रहते हैं। कुछ दुकानदार अपनी दुकानों के आगे रेहड़ी लगाकर पैसे वसूलते हैं। इससे सड़कें दिनों दिन तंग हो रही है।

एसडीएम बिक्रमजीत सिंह पैंथे ने कहा कि नगर कौंसिल कार्यसाधक अफसर चंद्र प्रकाश वधवा को इस संबंध में कार्रवाई करने को कहा गया है। आवाजाही में रुकावट पैदा करने वालों को सख्ती से निपटा जाए, ताकि लोगों को जाम से निजात मिल सके। कार्यसाधक अफसर चंद्र प्रकाश वधवा ने कहा कि स्ट्रीट वैंडर स्कीम के तहत रेहड़ी वालों को अपने वाहन खड़े करने के लिए जगह निर्धारित कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी