कोरोना वैक्सीन के लाभ बताए, नौ लोगों ने करवाया टीकाकरण

जाखल के नजदीकी गांव मुंदलियां में कोरोना टीकाकरण करवाने के लिए मना कर रहे 107 लोगों को समझाने के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों की टीम गांव में पहुंची। टीम का नेतृत्व जाखल सीएचसी प्रभारी डा. राजेश क्रांति ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 04:29 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 04:29 PM (IST)
कोरोना वैक्सीन के लाभ बताए, नौ लोगों ने करवाया टीकाकरण
कोरोना वैक्सीन के लाभ बताए, नौ लोगों ने करवाया टीकाकरण

संवाद सूत्र, जाखल (संगरूर)

जाखल के नजदीकी गांव मुंदलियां में कोरोना टीकाकरण करवाने के लिए मना कर रहे 107 लोगों को समझाने के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों की टीम गांव में पहुंची। टीम का नेतृत्व जाखल सीएचसी प्रभारी डा. राजेश क्रांति ने किया। टीम में नायब तहसीलदार रामचंद्र अहलावत, जाखल बीडीपीओ महावीर के अलावा नर्सिंग स्टाफ, आंगनबाड़ी वर्कर, आशा वर्कर एवं पटवारी भी शामिल रहे।

टीम ने गांव के बस स्टैंड पर ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कोरोना वैक्सीन के लाभ बताए। इसके साथ ही स्वास्थ्य व प्रशासनिक अधिकारियों की टीम गांव की गलियों में जाकर गांव के दर्जन भर से ज्यादा घरों में लोगों से बातचीत की। लोगों से उनके टीकाकरण न करवाने की जानकारी भी ली। इस दौरान टीम को कोई भी ठोस कारण नहीं मिला।

अधिकारियों ने बताया कि अधिकांश लोगों ने टीकाकरण होने पर बुखार आने की शिकायत बताई। वहीं अधिकतर ने इसकी जरूरत न होने की बात कही। डा. राजेश क्रांति ने ग्रामीणों को बताया कि अगर वह टीकाकरण नहीं करवाते हैं तो वह किस तरह से खुद के लिए व दूसरों के लिए खतरा साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपनी स्वेच्छा से टीकाकरण करवा रहे हैं। टीम द्वारा लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करते हुए इससे इंकार कर रहे 107 में से 9 लोगों का टीकाकरण मौके पर ही किया गया। वहीं अन्य लोगों को भी जल्द टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित किया गया।

गांव मुंदलियां में कुल 872 टीकाकरण के लाभार्थी है। इनमें से 228 लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ। इन 228 में से 107 लोगों ने टीकाकरण करवाने से ही इंकार कर दिया था जबकि बाकी के 121 लोगों को अभी टीकाकरण होना है। आज पहुंची टीम ने इंकार कर रहे 107 लोगों को समझा कर उनमें से 9 लोगों का टीकाकरण करवाया।

chat bot
आपका साथी