भट्ठल कॉलेज के मुलाजिमों की हड़ताल चौथे दिन भी रही जारी

लहरागागा (संगरूर) बाबा हीरा ¨सह भट्ठल इंस्टीट्यूट आफ इंजीनिय¨रग एंड टेक्नोलॉजी के समूह स्टाफ द्वारा विगत

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 05:29 PM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 05:29 PM (IST)
भट्ठल कॉलेज के मुलाजिमों की हड़ताल चौथे दिन भी रही जारी
भट्ठल कॉलेज के मुलाजिमों की हड़ताल चौथे दिन भी रही जारी

जेएनएन, लहरागागा (संगरूर) :

बाबा हीरा ¨सह भट्ठल इंस्टीट्यूट आफ इंजीनिय¨रग एंड टेक्नोलॉजी के समूह स्टाफ द्वारा विगत 8 माह से वेतन न मिलने के रोष में शुरु की हड़ताल वीरवार को चौथे दिन भी जारी रही। वीरवार को बारिश में भी मुलाजिम अपनी मांगों को लेकर डटे रहे। विधायक पर¨मदर ¨सह ढींडसा की तरफ से जत्थेदार रामपाल ¨सह बैहणीवाल व पूर्व विधायक प्रकाश चंद गर्ग पहुंचे। उन्होंने मुलाजिमों को विश्वास दिलाया कि वह स्टाफ की मांगें सरकार तक पहुंचाएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री रा¨जदर कौर भट्ठल के प्रयत्नों सदका तकनीकी शिक्षा मंत्री चरणजीत ¨सह चन्नी द्वारा स्टाफ की मांगों के हल संबंधी की बैठक दौरान मांगों पर विचार-विमर्श किया व आगामी कार्रवाई हेतु पंजाब के चार सरकारी इंजीनिय¨रग कॉलेजों के ¨प्र. की बैठक 18 फरवरी को निश्चित की गई ¨कतु मसूह स्टाफ ने अपनी मांगों संबंधी लिखित व सही हल होने तक कलम छोड़ हड़ताल जारी रखने का एलान किया। इस मौके प्रो. राम ¨सह सरां, प्रधान एचएस धालीवाल, उप प्रधान गुरनाम ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी