केस रद करवाने के लिए किसानों का धरना जारी

भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां की प्रबंधकीय काप्लेक्स के समक्ष चल रहे पक्के मोर्चे के तीसरे दिन किसानों ने प्रदेश सरकार खिलाफ नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 11:10 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 11:10 PM (IST)
केस रद करवाने के लिए किसानों का धरना जारी
केस रद करवाने के लिए किसानों का धरना जारी

संवाद सहयोगी, संगरूर : भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां की प्रबंधकीय काप्लेक्स के समक्ष चल रहे पक्के मोर्चे के तीसरे दिन किसानों ने प्रदेश सरकार खिलाफ नारेबाजी की।

भाकियू के प्रांतीय प्रधान जोगिदर सिंह उगराहां व जिला प्रधान अमरीक लिह गंडुया ने कहा कि किसानों की मांगों को लेकर लगाए गए धरने को तीन दिन हो गए हैं, लेकिन प्रशासन का कोई भी अधिकारी अभी तक सुध नहीं ली। पहले प्रशासन ने पराली जलाने वाले किसानों पर किए पर्चे व जब्त की मशीनरी बगैर किसी शर्त छोड़ने का विश्वास दिलाया था। अब प्रशासन अपने वायदों को पूरा करने में आनाकानी कर रहा है। सुंडी से तबाह हुई गेहूं की फसल से किसान आर्थिक तौर पर पहले ही टूट चुके हैं। ऐसे में उन पर झूठे केस व जुर्माने कर उन्हें मानसिक तौर पर परेशान किया जा रहा है। इससे किसान लगातार खुदकुशी की ओर बढ़ता जा रहा है। उन्होंने किसानों पर डाले पर्चे रद करने, कंबाइनों पर लगाए दो-दो लाख रुपये के जुर्माना वापस लेकर छोड़ने, किसानों व मजदूरों का पूरा कर्ज माफ करने, ओलावृष्टि का मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर किसानों की मांगों पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो आने वाले समय में संघर्ष को और तेज किया जाएगा। धरने में जिला नेता जगतार सिंह, गोबिदर सिंह मंगवाल, कृपाल सिंह, सूबा सिंह, जसवंत सिंह, दर्शन सादीहरी, बलजिदर सिंह, करनैल सिंह, सुखपाल सिंह, मनजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी