आरसेटी से प्रशिक्षण ले 33 सौ युवा हुए स्वावलंबी

जागरण संवाददाता संगरूर जिला प्रबंधकीय परिसर के बैठक हाल में डीसी रामवीर की अध्यक्षता में बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 10:28 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 10:28 PM (IST)
आरसेटी से प्रशिक्षण ले 33 सौ युवा हुए स्वावलंबी
आरसेटी से प्रशिक्षण ले 33 सौ युवा हुए स्वावलंबी

जागरण संवाददाता, संगरूर : जिला प्रबंधकीय परिसर के बैठक हाल में डीसी रामवीर की अध्यक्षता में हुए पेंडू स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान की कारगुजारी संबंधी अहम बैठक हुई। बैठक में डायरेक्टर आरसेटी सरवन कुमार ने संस्था की तरफ से वर्ष 2019-20 दौरान की गतिविधियों की रिपोर्ट पेश की। उन्होंने बताया कि संस्था में आने वाले छात्रों को महामारी से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। गरीब व जरूरतमंदों को संस्था द्वारा तैयार फ्री मॉस्क बांटे गए हैं। आरसेटी में डेयरी फार्मिग, सिलाई, कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर, प्लंबर, बिजली उपकरणों की मरम्मत, खिलौने बनाने, कंप्यूटर कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण लेने वाले छात्रों के खाने पीने व रहने का पूरा प्रबंध फ्री में है। यह तमाम कोर्स का पीरियड 10 से 45 दिन का होता है। अब तक संस्था द्वारा 20 बैच लगाकर 506 छात्रों को सिखर्लाइ दी गई है, 3 नवंबर 2009 से अब तक 212 बैच लगाकर 5205 छात्रों को विभिन्न धंधों के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। इसमें 3306 छात्र प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार के काबिल बन चुके हैं। इस मौके एडीसी राजिदर सिंह बतरा, धर्मपाल भगत जीएमडीआइसी मालेरकोटला, सालनी मितल एलडीएम संगरूर, आरके सिंह, जनेंदर कुमार, बाल किशन व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी