पहल व सिविक सेंस ने शहर में तेज की सफाई मुहिम

सिविक सैंस दो समाज सेवी संस्थाओं की अगुआई में चल रहा सफाई अभियान।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Jun 2019 05:50 PM (IST) Updated:Fri, 14 Jun 2019 05:50 PM (IST)
पहल व सिविक सेंस ने शहर में तेज की सफाई मुहिम
पहल व सिविक सेंस ने शहर में तेज की सफाई मुहिम

जागरण संवाददाता, संगरूर : गर्मी व बरसाती मौसम में शहर निवासियों को गंभीर बीमारियों से बचाने व मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए सफाई मुहिम को तेज कर दिया गया है। इस मुहिम के तहत शुक्रवार को शहर में विभिन्न जगहों पर साफ-सफाई करवाई गई। इस संबंधी जानकारी देते डॉ. एएस मान, मोहन शर्मा, बलदेव सिंह गोसल, प्रो. संतोख कौर, रोशन गर्ग, प्रवीण बांसल, सरबजीत रेखी ने कहा कि शहर के हर कोने में पहल सोसायटी व सिविक सेंस द्वारा सफाई करवाई जा रही है।

पहल संस्था द्वारा 8 सफाई सेवक व सिविक सेंस संस्था द्वारा 3 सफाई सेवक रखे गए हैं। पूरे बाइपास रोड को साफ किया गया है। अब 9 सफाई सेवकों को बाइपास पर नानकियाणा चौक से शाही समाधों के अंदर से बाबा नामदेव से 17 सेक्टर मार्केट, रेलवे चौक से नगर कौंसिल, प्रेम बस्ती रोड़ से लाल बत्ती चौक, बनासर बाग, पार्किंग बांबे हाउस स्ट्रीट, एसी मार्केट, किला मार्केट, अजीत नगर, राम नगर बस्ती, बग्गूआणा में सफाई की गई। उन्होंने बताया कि डिप्टी कमिश्नर इनकम टैक्स डॉ. गगन कुंद्रा की अगुआई में नगर कौंसिल को सहयोग देते हुए शहर के लिए 100 कंपोजिट पिट्स, दो भागों वाली 70 रेहड़ियों से पूरे शहर को सुंदर बनाया जाएगा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी