मॉडर्न कॉलेज में विद्यार्थियों को बताया हिंदी का महत्व

मालेरकोटला (संगरूर) माडर्न कालेज आफ एजूकेशन शेरगढ़ चीमा में डायरेक्टर जगजीत ¨सह की अगुआई में ¨हदी दिवस को समर्पित समागम आयोजित किया गया। समागम में ¨हदी दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य ¨हदी भाषा की महत्ता पर प्रकाश डालना व विद्यार्थियों-अध्यापकों में ¨हदी भाषा के प्रति सम्मान विकसित करना है। इस अवसर पर बीएड की छात्राओं ने ¨हदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपने विचारों को कविता उच्चारण व भाषण के रूप में पेश किय।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 05:12 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 05:12 PM (IST)
मॉडर्न कॉलेज में विद्यार्थियों को बताया हिंदी का महत्व
मॉडर्न कॉलेज में विद्यार्थियों को बताया हिंदी का महत्व

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर) : मॉडर्न कालेज ऑफ एजूकेशन शेरगढ़ चीमा में डायरेक्टर जगजीत ¨सह की अगुआई में ¨हदी दिवस को समर्पित समागम करवाया गया। इस मौके पर जगजीत सिंह ने कहा कि ¨हदी दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य ¨हदी भाषा की महत्व पर प्रकाश डालना व विद्यार्थियों व अध्यापकों में ¨हदी भाषा के प्रति सम्मान विकसित करना है। इस अवसर पर बीएड की छात्राओं ने ¨हदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपने विचारों को कविता उच्चारण व भाषण के रूप में पेश किय। छात्रा संदीप कौर ने बखूबी मंच संचालन किया। छात्रा रजनी ने बाल मजदूरी कविता व सुमनदीप द्वारा महंगाई की मार हास्य कविता पेश की। इसके अलावा अन्य विषय जैसे ¨हद, ¨हदी व हिंदुस्तान, सोने की चिड़ियां, ¨हदी का महत्व पर कविताएं पेश की। डॉ तिका ने इस मौके पर नैतिक मूल्य की जीवन में महत्ता पर प्रकाश डाला व विद्यार्थियों-अध्यापकों को नैतिक मुल्य को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। ¨प्रसिपल ने ¨हदी दिवस की महत्ता को उजागर किया। इस मौके पर समूह स्टाफ उपस्थित रहा।

chat bot
आपका साथी