मांगों को लेकर मिड-डे मील वर्करों ने की रोष रैली

संगरूर कुल ¨हद मिड-डे-मील वर्कर्ज द्वारा अपनी मांगों को लेकर रोष रैली की। रोष रैली को संबोधित करते प्रांतीय उप प्रधान जसमेल कौर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार वर्करों से झूठे वादे कर रही है। तेल की कीमतों में लगातार बढ़ावा होने से वर्कर 1700 माह पर कार्य करने को मजबूर मानभत्ता भी केवल 10 माह वर्ष में मिलता है, दुर्घटना हो जाने पर वर्करों का घर भी बिक जाता है, सरकार द्वारा कोई मेडिकल सुविधा नहीं, न ही मरणोपरांत कोई मुआवजे का प्रावधान है। इसलिए केंद्र सरकार को लगातार चार वर्ष से ज्ञापन दिए जा रहे हैं ¨कतु सब कुछ बेकार जापता है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 07:31 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 07:31 PM (IST)
मांगों को लेकर मिड-डे मील वर्करों ने की रोष रैली
मांगों को लेकर मिड-डे मील वर्करों ने की रोष रैली

जागरण संवाददाता, संगरूर :

कुल ¨हद मिड-डे मील वर्कर्स की अगुआई में मिड-डे मील वर्करों ने जिला प्रबंधकीय परिसर में रोष रैली निकाली। इससे पहले वर्करों को चमक भवन में अपनी मांगों को लेकर रोष रैली बैठक की। रोष रैली को संबोधित करते प्रांतीय उप प्रधान जसमेल कौर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार वर्करों से झूठे वादे कर रही है। तेल की कीमतों में लगातार बढ़ावा होने से वर्कर 1700 माह पर कार्य करने को मजबूर मानभत्ता भी केवल 10 माह वर्ष में मिलता है, दुर्घटना हो जाने पर वर्करों का घर भी बिक जाता है, सरकार द्वारा कोई मेडिकल सुविधा नहीं, न ही मरणोपरांत कोई मुआवजे का प्रावधान है। इसलिए केंद्र सरकार को लगातार चार वर्ष से ज्ञापन दिए जा रहे हैं ¨कतु सब कुछ बेकार जापता है।

यूनियन के नेता सरबजीत ¨सह बड़ैच ने कहा कि सरकार अपने फैसले अनुसार कम से कम 18 हजार रुपये वेतन देने, वर्करों का बीमा करने, गर्मियों व बर्दियों का खर्चा देने, दुर्घटना होने पर मुआवजा देने, सरकारी मुलाजिमों की तरह छुट्टियां देने, अतिरिक्त कार्य से मुक्ति देने, रसोई किट व डॉक्टरी किट देने आदि की मांग की। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते कहा कि यदि वेतन में बढ़ावा न किया गया तो सरकार के खिलाफ बड़ा संघर्ष शुरु किया जाएगा। इस मौके पर पंजाब के सीटू नेता देवराज वर्मा, मक्खन ¨सह, मनजीत कौर, निर्मला कौर, शिव दियाल, सिमरन कौर, नसीब कौर, परमजीत कौर, सीमा मतोई, गुरमीत कनोई, बंत ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी