रणकेश्वर मंदिर के दर्शन कर लौटी 119वीं पैदल यात्रा

जागरण संवाददाता, संगरूर : श्री शिव भोले पैदल यात्रा मंडली द्वारा 20 अगस्त 2007 से शुरू हुई पैदल

By Edited By: Publish:Sun, 29 Jan 2017 04:28 PM (IST) Updated:Sun, 29 Jan 2017 04:28 PM (IST)
रणकेश्वर मंदिर के दर्शन कर लौटी 119वीं पैदल यात्रा
रणकेश्वर मंदिर के दर्शन कर लौटी 119वीं पैदल यात्रा

जागरण संवाददाता, संगरूर : श्री शिव भोले पैदल यात्रा मंडली द्वारा 20 अगस्त 2007 से शुरू हुई पैदल यात्रा की लड़ी में 119वीं पैदल यात्रा श्री प्राचीन शिव मंदिर बगीचीवाला से श्री रणकेश्वर मंदिर रणीके के लिए रवाना हुई। रवाना होने से पहले मंडली के सदस्यों ने भोले शंकर जी की पूजा की। पैदल यात्रियों के लिए गांव हरेड़ी में मंडली के सदस्य रमन कुमार के परिवार द्वारा जलपान का प्रबंध किया गया। गांव चंगाल में भी गांव निवासियों ने पैदल यात्रियों को जलपान करवाया, जिसके बाद पैदल यात्रा गांव कांझला होते हुए स्वामी राम गिर महाराज हसनपुर वालों के डेरे पहुंची। स्वामी राम गिर ने मंडली के समूह सदस्यों को अपना आशीर्वाद दिया, जिसके बाद यात्रा रणीके के लिए रवाना किया। मंडली के समूह सदस्यों ने श्री रणकेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान शिव की पूजा अर्चना करने की। इस मौके पर प्रधान गो¨बदर शर्मा, विकास पाठक, रमन कुमार, जगतार शर्मा, संजय कुमार, शंभू राम, गोपाल दास, महल गुप्ता, सुख¨वदर शर्मा ने बताया कि महा शिवरात्रि के मौके पर 120वीं पैदल यात्रा 24 फरवरी को संगरूर से रणकेश्वर मंदिर के लिए रवाना होगी। संगरूर शहर में प्रभात फेरी भी निकाली जाएगी।

chat bot
आपका साथी