गंदगी से परेशान प्रीत नगर निवासियों ने सरकार खिलाफ की नारेबाजी

जागरण संवाददाता, संगरूर : प्रीत नगर वार्ड नंबर-26 में सफाई की चरमराई व्यवस्था से नाराज मोह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Nov 2017 06:23 PM (IST) Updated:Mon, 27 Nov 2017 06:23 PM (IST)
गंदगी से परेशान प्रीत नगर निवासियों ने सरकार खिलाफ की नारेबाजी
गंदगी से परेशान प्रीत नगर निवासियों ने सरकार खिलाफ की नारेबाजी

जागरण संवाददाता, संगरूर :

प्रीत नगर वार्ड नंबर-26 में सफाई की चरमराई व्यवस्था से नाराज मोहल्ला निवासियों ने सरकार के खिलाफ गुर¨वदर ¨सह गुरी की अगुआई में नारेबाजी की। इस अवसर पर संबोधित करते हुए गुरविंदर गुरी, गरीश जोशी, नछत्तर, करनैल ¨सह ढींडसा, अवतार ¨सह ने कहा कि वार्ड में सफाई की बुरी हालत है। जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं व नालियां जगह-जगह टूट चुकी हैं। यही हालत मेन नाले की है, जोकि सफाई न होने के कारण गंदगी से भरा पड़ा है। नाले का पानी ओवरफ्लो होकर खाली प्लाटों व गलियों में भर जाता हैं। जिस कारण भयानक बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। गुरी ने कहा कि जो पानी रेलवे वाली तरफ जाता है, इस कारण कभी भी रेल हादसा हो सकता है। गुरी ने कहा कि इस संबंधी कई बार रेलवे के उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है ¨कतु रेलवे के किसी भी अधिकारी ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया। इस संबंधी प्रशासन व राजनीतिक नेताओं से भी कई बार अपील की जा चुकी है ¨कतु कालोनी वासियों को यह कहकर शांत कर दिया जाता है कि प्रीत नगर में ट्रीटमेंट प्लांट लगना है, जिसमें प्रीत नगर की गलियों, नालियां नई बनाई जाएंगी व स्ट्रीट लाई लगाई जाएंगी। गुरी ने कहा कि यदि सरकार ने प्रीत नगर का कार्य शुरु न किया तो नगर निवासी सड़कों पर उतर आएंगे व समूह राजनीतिक पार्टियों का बायकाट करेंगे। इस मौके पर गरीश जोशी, नछतर, करनैल ¨सह ढींडसा, अवतार ¨सह, अमरीक ¨सह, जगरूप ¨सह, बाबू ¨सह, जगदीश ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी