मुफ्त मेडीकल जांच कैंप में 450 मरीजों का चैकअप

अहमदगढ़ (संगरूर) बाबा अमर ¨सह बडूदी वालों द्वारा चलाए जा रहे आनंद ईशर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नानकसर ठाठ बडूदी के विशेष प्रबंधों में अलग-अलग बीमारियों से पीड़ित मरीजों की मुफ्त जांच का कैंप लगाया। स्कूल के डायरेक्टर करतार ¨सह की अगुआई में लगाए गए

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 06:23 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 07:24 PM (IST)
मुफ्त मेडीकल जांच कैंप में 450 मरीजों का चैकअप
मुफ्त मेडीकल जांच कैंप में 450 मरीजों का चैकअप

संवाद सहयोगी, अहमदगढ़ (संगरूर) : बाबा अमर ¨सह बडूदी वालों द्वारा चलाए जा रहे आनंद ईशर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नानकसर ठाठ बडूदी के विशेष प्रबंधों में अलग-अलग बीमारियों से पीड़ित मरीजों की मुफ्त जांच का कैंप लगाया। स्कूल के डायरेक्टर करतार ¨सह की अगुआई में लगाए गए कैंप दौरान क्रिश्चियन मेडिकल अस्पताल लुधियाना से आए डा. निखिल टंडन, आरएस पदेर, डॉ. राजेश्वरी, डॉ. रूबल, डॉ. रोहन की टीम ने हड्डियों, आंखों, दिल के अलावा अलग-अलग बीमारियों से पीड़ित 450 के करीब मरीजों की जांच की। इस दौरान डाक्टरों की टीम ने शूगर, घुटनों के दर्द, फेफडों से संबंधित रोगियों को बेहतर इलाज संबंधी सलाह दी। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर करतार ¨सह, जगवीर कौर ग्रेवाल, पूर्व प्रधान र¨वदर पुरी, गुरु मन¨जदर ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी