हरजीत क्लब बाजाखाना ने जीता कबड्डी कप

संगरूर स्वर्गीय मनमीत अलीशेर की याद में आरंभ हुआ पहला कबड्डी कप शनिवार देर रात को संपन्न हुआ। दो दिवसीय कबड्डी मुकाबले में आठ कबड्डी फेडरेशनों के खिलाड़ियों ने शानदार कबड्डी का दमखम दिखाया। कबड्डी कप के संचालक व मनमीत अलीशेर के बड़े भाई अमित अलीशेर ने सभी मेहमानों का धन्यवाद किया। कबड्डियों के मुकाबले में हरजीत क्लब बाजाखाना व एकेडमी अलंकार कुबे के बीच शानदार कबड्डी फाइनल मुकाबला हुआ, जिसमें हरजीत क्लब बाजाखाना की टीम ने जोरदार प्रदर्शऩ करते हुए जीत हासिल करके एक लाख रुपये का पहला इनाम पर कब्जा किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Nov 2018 05:03 PM (IST) Updated:Sun, 11 Nov 2018 05:03 PM (IST)
हरजीत क्लब बाजाखाना ने जीता कबड्डी कप
हरजीत क्लब बाजाखाना ने जीता कबड्डी कप

जागरण संवाददाता, संगरूर : स्वर्गीय मनमीत अलीशेर की याद में आरंभ हुआ पहला कबड्डी कप शनिवार देर रात को संपन्न हुआ। दो दिवसीय कबड्डी मुकाबले में आठ कबड्डी फेडरेशनों के खिलाड़ियों ने शानदार कबड्डी का दमखम दिखाया। कबड्डी कप के संचालक और मनमीत अलीशेर के बड़े भाई अमित अलीशेर ने सभी मेहमानों का धन्यवाद किया। कबड्डरी के मुकाबले में हरजीत क्लब बाजाखाना व एकेडमी अलंकार कुबे के बीच शानदार कबड्डी फाइनल मुकाबला हुआ, जिसमें हरजीत क्लब बाजाखाना की टीम ने जोरदार प्रदर्शऩ करते हुए जीत हासिल करके एक लाख रुपये का पहला इनाम पर कब्जा किया। बाजाखाना की टीम को एक लाख रुपये नकद व गोल्ड से सजी शानदार ट्राफी भेंट की गई। 80 किलो भार वर्ग के मुकाबलों का फाइनल बहादुरपुर व बच्छोआना की टीम के बीच हुआ, जिसमें बहादुरपुर की टीम ने जीत हासिल की। कबड्डी कप के दौरान दर्शकों की खचाखच भीड़ आनंद लेने के लिए पहुंचे। अंत में पीआरटीसी के पूर्व उपचेयरमैन विन्नरजीत ¨सह गोल्डी ने समूह मेहमानों व कबड्डी खिलाड़ियों का धन्यवाद किया। इस मौके पर पूर्व वित्तमंत्री और विधायक पर¨मदर ¨सह ढींडसा, पूर्व विधायक बाबू प्रकाश चंद गर्ग आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी