रैली निकाल ट्रैफिक नियमों के प्रति किया जागरूक

अमरगढ़ (संगरूर) श्री गुरु अंगद देव जी स्कूल लांगड़ियां के छात्रों द्वारा मेन बाजार में रैली निकाली।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jan 2020 05:07 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jan 2020 06:38 PM (IST)
रैली निकाल ट्रैफिक नियमों के प्रति किया जागरूक
रैली निकाल ट्रैफिक नियमों के प्रति किया जागरूक

संवाद सूत्र, अमरगढ़ (संगरूर) : श्री गुरु अंगद देव जी स्कूल लांगड़ियां के छात्रों ने मुख्य बाजार में लोगों को ट्रैफिक नियमों संबंधी जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन किया गया। रैली की रवानगी से पहले एसपी मनजीत सिंह बराड़ द्वारा छात्रों को ट्रैफिक नियमों संबंधी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय हेलमेट, सीट बेल्ट, डिपर लगाने, कम स्पीड, नशा कर गाड़ी न चलाने, पूरे कागजात रखने, लाल बत्ती का पालन करना बेहद जरूरी है। ट्रैफिक इंचार्ज केसर सिंह ने कहा कि व्हीकल चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, वाहन पर दो से अधिक सवारी बिठाने व तेज स्पीड से गुरेज करना चाहिए। डॉ. खुशविदरपाल सिंह द्वारा ड्राइवरों की आंखों की जांच की गई। इस मौके पर इंस्पेक्टर तेजिदर सिंह व हवलदार जगदेव सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी