विश्व पृथ्वी दिवस मनाने संबंधी जागरूकता समागम आयोजित

संगरूर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मैहलां के सहयोग से प्रिसिपल सुखदर्शन सिंह ढिल्लों की अगुआई में विश्व पृथ्वी दिवस मनाने संबंधी जागरूकता समागम सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मैहलां में आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 11:54 PM (IST) Updated:Mon, 22 Apr 2019 06:24 AM (IST)
विश्व पृथ्वी दिवस मनाने संबंधी जागरूकता समागम आयोजित
विश्व पृथ्वी दिवस मनाने संबंधी जागरूकता समागम आयोजित

जागरण संवाददाता, संगरूर : सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मैहलां के सहयोग से प्रिसिपल सुखदर्शन सिंह ढिल्लों की अगुआई में विश्व पृथ्वी दिवस मनाने संबंधी जागरूकता समागम सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मैहलां में आयोजित किया गया। समागम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को धरती से मिलने वाली सौगात से अवगत करवाकर इसकी संभाल प्रति चेतन्य करना था। समागम की शुरुआत नन्ही छात्रा ने धरती तेरी जय-जयकार, तेरे तों जाईए बलिहार गाकर की। प्रोग्राम अफसर परमिदर कुमार लौंगोवाल ने कहा कि आज के समय में मनुष्य अपने स्वार्थ के लिए अंधाधुंध वृक्षों की कटाई कर रहा है, जिस कारण वातावरण प्रदूषित हो रहा है। प्रोजेक्ट इंचार्ज प्रिसिपल ढिल्लों ने भी वातावरण की संभाल संबंधी अपने सुझाव दिए। प्रिसिपल इकदीश कौर ने सभी का धन्यवाद करते अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके परमजीत कौर, डॉ. बलविदर बोपाराय, राजिदर सत्तौज, गुरदीप सिंह, राकेश कुमार, हरविदर सिंह, शमशेर सिंह, करनैल सिंह, दविदर कुमार, वीना रानी, अंजन अंजू, सुनीता आनंद, हरप्रीत सिंह, चरणदीप सोनिया, अश्मी गुप्ता, संजीव कुमार, सरिता रानी, हरदेव कौर, सुखविदर कौर, जसवीर कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी