लोगों तक सुविधाएं पहुंचाने के लिए तैनात नोडल अफसर

संगरूर जिले में लोगों के लिए राशन सामग्री दवाएं दूध ताजा फल सब्जियां पहुंचनाने का काम शुरू।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Mar 2020 04:10 PM (IST) Updated:Fri, 27 Mar 2020 04:10 PM (IST)
लोगों तक सुविधाएं पहुंचाने के लिए तैनात नोडल अफसर
लोगों तक सुविधाएं पहुंचाने के लिए तैनात नोडल अफसर

जागरण संवाददाता, संगरूर :

जिले में लोगों के लिए राशन, दवाएं, दूध, ताजा फल, सब्जियां, झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले जरूरतमंदों के लिए मुफ्त राशन, घरेलू गैस, क‌र्फ्यू पास आदि मुहैया करवाने के लिए प्रशासन ने जिला स्तर पर नोडल अफसर नियुक्त किए हैं। वहीं सब डिवीजन स्तर पर उपमंडल मजिस्ट्रेट को नोडल अफसर तैनात किया गया है। एडीसी राजिदर सिंह बतरा ने जिला प्रबंधकीय परिसर में नोडल अफसरों की समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा क‌र्फ्यू के दौरान लोगों को प्रत्येक सुविधा घर पर बैठे देने के लिए प्रत्येक प्रबंध किए गए हैं। इसके तहत हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम व रोजाना की रिपोर्टों के लिए भी नोडल अधिकारी तैनात किया गया है, ताकि प्रत्येक स्तर पर तालमेल को कायम रखा जा सके। उन्होंने नोडल अधिकारियों व उनकी सहायता के लिए लगाए अधिकारियों को सख्त हिदायत देते कहा कि शहरों व गांव में सौ फीसदी लोगों व झुग्गियों में रहने वालों को जरूरी सामान नियमित रूप से मुहैया करवाया जाए। इस मौके जिला माल अफसर गगनदीप सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी