आसमान में उड़ रही चाइना डोर,घायल कर रही लोग

-नो मोर चाइना डोर-किश्त नंबर-1-आसमान में उड़ रही चाइना डोर,घायल कर रही लोग-नो मोर चाइना डोर-किश्त नंबर-1-आसमान में उड़ रही चाइना डोर,घायल कर रही लोग-नो मोर चाइना डोर-किश्त नंबर-1-आसमान में उड़ रही चाइना डोर,घायल कर रही लोग-नो मोर चाइना डोर-किश्त नंबर-1-आसमान में उड़ रही चाइना डोर,घायल कर रही लोग-नो मोर चाइना डोर-किश्त नंबर-1-आसमान में उड़ रही चाइना डोर,घायल कर रही लोग-नो मोर चाइना डोर-किश्त नंबर-1-आसमान में उड़ रही चाइना डोर,घायल कर रही लोग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jan 2019 06:53 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jan 2019 06:53 PM (IST)
आसमान में उड़ रही चाइना डोर,घायल कर रही लोग
आसमान में उड़ रही चाइना डोर,घायल कर रही लोग

हेमंत राजू, बरनाला : नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल व जिला प्रशासन द्वारा चाइना डोर पर लगाई गई पाबंदी के बाद भी शहर में दुकानदारों द्वारा खुलेआम बेची जा रही पाबंदीशुदा चाइनीज डोर से आसमान में पतंगबाजी हो रही है, जोकि प्रतिदिन खतरनाक साबित हो रही है। चाइना की डोर पतले, तीखी मजबूत होने के कारण यह जल्द टूटती नहीं हैं, जिसकी वजह से इसमे फंसकर जहां इंसान घायल हो रहे हैं वहीं आसमान में उड़ते पक्षी भी घायल हो जान गवां रहे हैं।

भाजपा के नेता कपिल कांसल ने बताया कि वह लोहड़ी के दिन 40 फुटी गली से बाइक पर जा रहे थे कि अचानक एक डोर आई व उनके हाथ को चीर दिया व बड़ी मुश्किल से उन्होंने बाइक को रोक कर डोर से अपना पीछा छुड़ाया, परंतु उनके हाथ पर काफी कट लग चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार व जिला प्रशासन इस डोर पर पाबंदी की बात तो करती है, लेकिन विक्री रुक नहीं पाती है। अधिक मुनाफा बिक्री रोकने में बाधा

चाइना डोर देसी डोर के मुकाबले ज्यादा मजबूत व सस्ती होने के कारण । गौर हो कि देसी मांजे अधिक मजबूत होने के कारण इसे लोग अधिक खरीदते हैं। वहीं दुकानदारों को चाइना डोर के प्रति गट्टू के पीछे 250 से 300 रुपये होने वाले बढि़या मुनाफा के कारण दुकानदार इसे बेचना पसंद करते है, क्योकि देसी मांझा ग्राहक द्वारा मंहगा होने के कारण खरीदना तो दूर की बात, उसे देखना तक नहीं पसंद करता है।

सिविल अस्पताल के चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर भारती गर्ग ने कहा कि चाइना की डोर बहुत ही खतरानाक है, क्योकि तीखें व पतले होने के कारण वाहन चलाते समय गले व अन्य अंग में फंस जाने यह अंग को काट देती है। इसलिए हमें अपने बच्चों को इसका इस्तेमाल करने से रोकना चाहिए। आज कल चाइना डोर से कट लगने से पीड़ित बच्चे काफी आ रहे है व कट से इंफेक्शन होने का भी खतरा बना रहता हैं।

अब देश में भी बनती है सिंथेटिक डोर

चाइना में बंद हुई, भारत में शुरू विगत 10 वर्ष पहले चीन में तैयार होकर चाइना डोर के नाम से भारत में बिकने वाली चाइना डोर के विभिन्न समाजिक धार्मिक संस्थाओं व पीड़ित परिवार द्वारा विरोध के भले ही आना लगभग बंद हो गई है, लेकिन यह अब भारत में ही कई जगहों से बनकर आती हैं, जिसे सिंथेटिक डोर के नाम से जाना जाता है।

थाना सिटी दो की पुलिस ने बरामद किए 6 गट्टू एसएसपी

बरामद करके एक व्यक्ति गुरसेवक ¨सह उर्फ सोनू निवासी बरनाला के घर रेड करके 6 गट्टू चाइना प्लास्टिक डोर सहित काबू करके केस दर्ज कर उक्त व्यक्ति को जमानत पर रिहा कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम बना दी गई है व जिले में कही भी डोर नही बिकने दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी