संगरूर शहर के 115 करोड़ रुपये के विकास कार्य कांग्रेस सरकार ने बंद करवाए : गर्ग

जागरण संवाददाता, संगरूर : विगत अकाली-भाजपा सरकार के समय संगरूर के बुनियादी विकास के लिए

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 May 2017 07:39 PM (IST) Updated:Wed, 03 May 2017 07:39 PM (IST)
संगरूर शहर के 115 करोड़ रुपये के विकास कार्य कांग्रेस सरकार ने बंद करवाए : गर्ग
संगरूर शहर के 115 करोड़ रुपये के विकास कार्य कांग्रेस सरकार ने बंद करवाए : गर्ग

जागरण संवाददाता, संगरूर :

विगत अकाली-भाजपा सरकार के समय संगरूर के बुनियादी विकास के लिए शुरू किए गए 115 करोड़ के विकास कार्य कांग्रेस सरकार के आने पर लटक गए हैं। पूर्व विधायक प्रकाश चंद गर्ग ने कहा कि एक जून 2016 को पंजाब कैबिनेट की तरफ से संगरूर व धूरी जैसे शहरों में सीवरेज, वाटर सप्लाई व सड़कों के विकास कार्यों के लिए 188 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट मंजूर हुए थे। इसमें संगरूर शहर के लिए 115.40 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट था, जिससे संगरूर शहर में 80 किलोमीटर की सीवरेज पाइपें, ट्यूबवेल, ट्रीटमेंट प्लांट, सड़कें आदि बनाने के बाद उनकी देखभाल करना शामिल था। इस प्रोजेक्ट के टेंडर 17 जून 2016 को लगाए गए व इसका कार्य कंपनियों को भी दे दिया गया। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट पर केवल 10 फीसदी ही कार्य हुआ था किंतु राज्य में कांग्रेस सरकार बनने के बाद इन कार्यों में रूकावट आ गई। यह कार्य 18 माह तक पूरे किए जाने थे व अब उन्हें डर है कि यदि यह कार्य जल्द आरंभ न हुए तो शहर व शहर निवासियों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है। उ

न्होंने कहा कि यह सभी प्रोजेक्ट पंजाब सरकार के हैं, जिन्हें पीआइडीबी की तरफ से पूरा करवाया जाना है। इस प्रोजेक्ट तहत शहर में 1 हजार स्ट्रीट लाइटें लगनी थी व सड़कों का भी निर्माण होना था। हलका विधायक को चाहिए कि वह नकारात्मक राजनीति छोड़कर हलका संगरूर की बेहतरी के लिए सोचें व इस प्रोजेक्ट को पूरा करवाने में अपना योगदान दें। गर्ग ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से पंजाब के लोगों से जो वादे किए गए थे, उनमें से अभी एक वादा भी पूरा करने की प्रक्रिया आरंभ नहीं हुई, न तो किसानों का कर्ज माफ हुआ है व न ही 50 लाख नौजवानों को नौकरियां देने की प्रक्रिया शुरु हुई है व न ही गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने वाले दोषियों पर कोई कार्रवाई की गई है। इस मौके पर सरजीवन ¨जदल, विनोद कुमार बोदी, इंद्रपाल ¨सह सीबिया, भगवंत ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी