सुरक्षा बलों व नशा तस्करों में टकराव चिता का विषय : कमाडेंट

संवाद सहयोगी संगरूर डीजीपी पंजाब के दिशा निर्देशों पर कमाडेंट राय सिंह धालीवाल ने बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 06:08 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 06:22 PM (IST)
सुरक्षा बलों व नशा तस्करों में टकराव चिता का विषय : कमाडेंट
सुरक्षा बलों व नशा तस्करों में टकराव चिता का विषय : कमाडेंट

जागरण संवाददाता, संगरूर : जिला कमाडेंट होमगार्ड राय सिंह धालीवाल द्वारा थाना शेरपुर में पुलिस व होमगार्ड कर्मचारियों की अमन कानून व भलाई संबंधी एक बैठक का आयोजन किया गया। कमांडेंट धालीवाल ने बताया कि मौजूदा हालतों को देखते हुए जवानों को ड्यूटी करते समय पूरी सावधानी व चौकसी रखना बेहतर जरूरी है, क्योंकि कई जगहों पर नशा तस्करों व पुलिस का आपस में टकरा होने की खबरें सामने आई हैं। कुछ शरारती तत्वों को भड़क देश की अमन शांति को भंग करने की ताक रखते हैं। कोई भी जवान कानून को अपने हाथ में न ले व किसी भी तरह की कार्रवाई करने से पहले पुलिस के उच्च अधिकारियों के ध्यान में मामला ला दें। ड्यूटी करते समय प्रत्येक नागरिक व औरतों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाना चाहिए। कोई भी जवान नशा बेचने वालों के साथ किसी तरह का कोई सबंध न रखे। अनुशासनहीनता करने वाले जवान के साथ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मुख्य अधिकारी रमनदीप सिंह द्वारा होम गा‌र्ड्स की कारगुजारी की प्रशंसा की व उन्हें बनता सम्मान देने का भरोसा भी दिया। इस मौके पर एसआई मनमीत सिंह भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी