लोकसभा चुनाव आपसी सहयोग से पूरा किया जाए : थोरी

संगरूर जिला चुनाव अफसर घनश्याम थोरी ने जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में समूह सहायक रिटर्निंग अधिकारियों व चुनाव कार्यों के लिए तैनात 113 सेक्टर अफसरों से बैठक करते 19 मई को होने वाली चुनावों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 May 2019 04:23 PM (IST) Updated:Thu, 16 May 2019 04:39 PM (IST)
लोकसभा चुनाव आपसी सहयोग से पूरा किया जाए : थोरी
लोकसभा चुनाव आपसी सहयोग से पूरा किया जाए : थोरी

जागरण संवाददाता, संगरूर :

जिला चुनाव अफसर घनश्याम थोरी ने जिला प्रबंधकीय परिसर में सहायक रिटर्निंग अधिकारियों व चुनाव कार्यों के लिए तैनात 113 सेक्टर अफसरों से बैठक करते 19 मई को होने वाली चुनावों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए। चुनाव आयोग द्वारा प्राप्त हिदायतों की पालना को यकीनी बनाने की हिदायत करते जिला चुनाव अफसर ने कहा कि वोटरों के लिए हरेक पोलिग स्टेशन में सभी जरूरी प्रबंध जरूरी किए जाएं व दिव्यांग वोटरों की सुविधा को भी यकीनी बनाया जाए। देश के इस महा पर्व को पूर्ण सहयोग व सही तालमेल से पूरा किया जाए।

जिला चुनाव अफसर ने कहा कि पहली बार वोट के अधिकार के उपयोग करने वाले नौजवान वोटरों की सुविधा को यकीनी बनाया जाए व चुनाव कर्मचारियों में जिन महिलाओं की ड्यूटी है, उन्हें पोलिग स्टेशनों में वोटिग प्रक्रिया मुकम्मल होने के बाद वाहनों द्वारा वापस घरों में पहुंचाने के लिए भी सही प्रबंध यकीनी बनाया जाए। उन्होंने हिदायत की कि जो पोलिग स्टेशन कुछ दूरी पर स्थित हैं, उनकी विशेष निगरानी की जाए व सुरक्षा व्यवस्था को यकीनी बनाने के लिए संबंधित पुलिस टीमों से तालमेल रखा जाए। चुनाव आयोग द्वारा वोटों से 48 घंटे पहले ड्राई डे रखने संबंधी हिदायतों को लागू किया जाए व वोटरों को भरमाने के लिए उपयोग किए जाने वाले शराब, नकदी या ऐसे अन्य साधनों को सख्ती से नकेल डालने को यकीनी बनाया जाए। उन्होंने वीवी पैट व ईवीएम मशीनों, मॉक पोल प्रक्रिया सहित अन्य अहम निर्देश जारी किए। सहायक जिला चुनाव अफसर राजेश त्रिपाठी, सहायक रिटर्निंग अफसर अविकेश गुप्ता, सहायक रिटर्निंग अफसर सुनाम मनजीत कौर, सहायक रिटर्निंग अफसर दिड़बा पवित्र सिंह, सहायक रिटर्निंग अफसर लहरा सूबा सिंह, सहायक रिर्टनिग अफसर धूरी सतवंत सिंह, सहायक रिटर्निंग अफसर मालेरकोटला चरणदीप सिंह, सहायक रिटर्निंग अफसर अमरगढ़ विक्रमजीत सिंह पैंथे, सहायक कमिश्नर अंकुर महिदरू आदि उपस्थित थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी