जो¨गदर उगराहां के खिलाफ किसानों ने की नारेबाजी

---------- जागरण संवाददाता, संगरूर : गांव जलूरकांड के बाद से भड़के किसान बचाओ संघर्ष क

By Edited By: Publish:Sun, 19 Feb 2017 06:58 PM (IST) Updated:Sun, 19 Feb 2017 06:58 PM (IST)
जो¨गदर उगराहां के खिलाफ किसानों ने की नारेबाजी
जो¨गदर उगराहां के खिलाफ किसानों ने की नारेबाजी

----------

जागरण संवाददाता, संगरूर : गांव जलूरकांड के बाद से भड़के किसान बचाओ संघर्ष कमेटी जलूर व भाकियू एकता उगराहां आमने-सामने होती दिखाई दे रही हैं। रविवार को गांव कौहरियां में उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के प्रांतीय प्रधान जो¨गदर ¨सह उगराहां साधू ¨सह तख्तपूरा की बरसी संबंधी रैली को संबोधित करने के लिए मंच पर पहुंचे।

उन्होंने मंच पर पहुंच कर माइक पर गांव जलूर कांड के बारे में संबोधन करना चाहा तो वहां मौजूद किसान बचाओ संघर्ष कमेटी के सदस्यों ने जो¨गदर उगराहां के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। नारेबाजी सुनते ही जो¨गदर उगराहां मंच से नीचे उतर आए और वहां से रवाना हो गए, लेकिन कुछ किसानों ने फिर भी नारेबाजी जारी रखी व जो¨गदर उगराहां को बात करने के लिए रोकना चाहा। इसके बाद जो¨गदर उगराहां ने एक घर में दाखिल होकर अपना पीछा छुड़ाया।

किसान बचाओ संघर्ष कमेटी के सदस्य हरजीत ¨सह, मंगू ¨सह ने आरोप लगाते कहा कि प्रधान जो¨गदर ¨सह उगराहां ने गांव जलूर को दो गुटों में बांट दिया है। उगराहां ने धरना लगाकर गावं जलूर के 31 व्यक्तियों व 87 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। इनमें से पांच किसान जेल में बंद हैं। मौके पर पहुंची पुलिस पार्टी ने जो¨गदर ¨सह उगराहां को एक कार बैठाकर उन्हें गांव से बाहर सुरक्षित निकाला।

जो¨गदर ¨सह उगराहां ने बातचीत करते हुए बताया कि उन पर बेवजह गलत आरोप लगाए जा रहे हैं। कुछ विरोधी किसानों ने उन पर हमला करने का प्रयास किया। इसके खिलाफ वह पुलिस को लिखित शिकायत कर चुके हैं। उधर, पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी।

chat bot
आपका साथी