आइएमए आज लगाएगी काली माता मंदिर में मुफ्त वैक्सीनेशन कैंप

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) संगरूर द्वारा स्थानीय महाकाली देवी मंदिर संगरूर में मंदिर कमेटी के सहयोग से वैक्सीनेशन कैंप 19 अप्रैल को लगाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 03:43 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 03:43 PM (IST)
आइएमए आज लगाएगी काली माता मंदिर में मुफ्त वैक्सीनेशन कैंप
आइएमए आज लगाएगी काली माता मंदिर में मुफ्त वैक्सीनेशन कैंप

संवाद सूत्र, संगरूर

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) संगरूर द्वारा स्थानीय महाकाली देवी मंदिर संगरूर में मंदिर कमेटी के सहयोग से वैक्सीनेशन कैंप 19 अप्रैल को लगाया जाएगा। सुबह आठ बजे से कैंप की शुरुआत की जाएगी व लोगों को मुफ्त में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी।

आइएमए के प्रधान डा. मनदीप सिंह ने कहा कि कैंप में 45 वर्ष व इससे अधिक आयु के व्यक्ति टीका लगवा सकते हैं। सचिव डा. सुमीत गोयल ने कहा कि कोरोना की वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। डा. केजी सिगला, डा. अमित सिगला, डा. जगमोहन सिंह ने कैंप का लाभ लेने के लिए लोगों से अपील की। डा. अमनदीप अग्रवाल, डा. प्रमोद गुप्ता, डा. संजीव जिदल, डा. विनोद कुमार ने कहा कि वैक्सीन लगवाने के लिए आने वाले लोग अपने साथ अपना आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र लेकर आएं। मास्क पहनें व शारीरिक दूरी के नियम का पालन करें।

chat bot
आपका साथी