बसंत वैली पब्लिक स्कूल में बताया हिंदी का महत्व

हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में वसंत वैली पब्लिक स्कूल लड्डा की प्रार्थना सभा में हिंदी का महत्व बताया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Sep 2019 04:35 PM (IST) Updated:Sun, 15 Sep 2019 04:35 PM (IST)
बसंत वैली पब्लिक स्कूल में बताया हिंदी का महत्व
बसंत वैली पब्लिक स्कूल में बताया हिंदी का महत्व

जागरण संवाददाता (वि), संगरूर : हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में वसंत वैली पब्लिक स्कूल लड्डा की प्रार्थना सभा में छात्रों को राष्ट्रभाषा हिन्दी की उपयोगिता व आवश्यकता के विषय में बताया गया। प्रवक्ता अध्यापिका ने छात्रों को बताया कि स्वतंत्रता के बाद 14 सितंबर 1949 को भारतीय संविधान में हिन्दी को भारत की राष्ट्रभाषा घोषित किया गया। यह भारत की बहुजनभाषी भाषा है। प्रधानाचार्या योगिता भाटिया ने कहा कि हमें अनेक भाषाएं सीखनी चाहिए, परन्तु प्राथमिकता अपनी मातृभाषा को ही देनी चाहिए। अत: समय की मांग के अनुसार अंग्रेजी माध्यम से पढ़ते हुए भी हमें हिन्दी साहित्य पढ़ना चाहिए। हिदी बोलने में स्वयं को गौरवान्वित अनुभव करना चाहिए। विद्यालय के अध्यक्ष संजय गुप्ता व रतन गुप्ता ने छात्रों व अध्यापकों को हिन्दी दिवस की बधाई दी व इसकी उन्नति में योगदान के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी