कनाडा का वर्क वीजा दिलाने के नाम पर ठगे 32.50 लाख

पुलिस ने एसएसपी संगरूर के आदेश पर कनाडा का वर्क वीजा दिलाने के नाम पर 32 लाख 50 हजार रुपये ठगने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 05:40 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 05:40 PM (IST)
कनाडा का वर्क वीजा दिलाने के नाम पर ठगे 32.50 लाख
कनाडा का वर्क वीजा दिलाने के नाम पर ठगे 32.50 लाख

संवाद सूत्र, मूनक (संगरूर) : पुलिस ने एसएसपी संगरूर के आदेश पर कनाडा का वर्क वीजा दिलाने के नाम पर 32 लाख 50 हजार रुपये ठगने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़ित बलिहार सिंह सिद्धू निवासी कड़ैल ने बताया कि जगमनदीप सिंह निवासी गांव फग्गूवाला हाल आबाद कनाडा से उसकी जान पहचान थी। उसने विश्वास दिलाया कि उसके पास कनाडा में 1100 एकड़ जमीन है। वह पहले भी कई लोगों को वर्क वीजा दिलाकर कनाडा लेकर गया है। पीड़ित बलिहार सिंह ने बताया कि वह जगमनदीप सिंह की बातों में आ गया। उससे कनाडा जाने की बात की। उसने कनाडा का वर्क वीजा दिलाने के नाम पर उससे वर्ष 2017 से 2018 तक 32 लाख 50 हजार रुपये ले लिए। मगर लंबा समय बीत जाने के बाद भी उसे वर्क वीजा नहीं दिलाया। जब अपने पैसे वापस लेने के लिए जगमनदीप सिंह से संपर्क किया तो नहीं हो सका। इसके बाद मामले की शिकायत एसएसपी संगरूर को दी। इस मामले की जांच के बाद एसएसपी ने मामला दर्ज करने के आदेश दिए। उल्लेखनीय है कि जगमनदीप सिंह के खिलाफ पहले भी इस तरह के मामले दर्ज हैं।

chat bot
आपका साथी