किसानों ने फसलों के अवशेष न जला पर्यावरण को बचाया : शर्मा

संगरूर स्किल अपग्रेडेशन ट्रे¨नग सर्विस सूटस (लुधियाना) द्वारा राष्ट्रीय खेतीबाड़ी व ग्रामीण विकास बैंक के सहयोग से जिले के 200 गांवों में पराली बचाओ फसल बढ़ाओ के अंतिम पड़ाव के संबंध में बैठक की गई। इसमें डीडीएम नाबार्ड चंडीगढ़ प्रतिभा शर्मा ने कहा कि किसानों ने फसलों के अवशेष को आग न लगाकर पर्यावरण को बचाया है। इस मौके पर जिला खेतीबाड़ी अधिकारी डॉ. बलदेव ¨सह, हर¨वदर ¨सह ढिल्लों, डॉ. शिवा, विनोद कुमार, गगनदीप ¨सह, मनदीप ¨सह, आजाद ¨सह आदि उपस्थित थे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 06:51 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 06:51 PM (IST)
किसानों ने फसलों के अवशेष न जला पर्यावरण को बचाया : शर्मा
किसानों ने फसलों के अवशेष न जला पर्यावरण को बचाया : शर्मा

जागरण संवाददाता, संगरूर :

स्किल अपग्रेडेशन ट्रे¨नग सर्विस सूट्स (लुधियाना) द्वारा राष्ट्रीय खेतीबाड़ी व ग्रामीण विकास बैंक के सहयोग से जिले के 200 गांवों में पराली बचाओ फसल बढ़ाओ के अंतिम पड़ाव के संबंध में बैठक की गई। इसमें डीडीएम नाबार्ड चंडीगढ़ प्रतिभा शर्मा ने कहा कि किसानों ने फसलों के अवशेष को आग न लगाकर पर्यावरण को बचाया है। इस मौके पर जिला खेतीबाड़ी अधिकारी डॉ. बलदेव ¨सह, हर¨वदर ¨सह ढिल्लों, डॉ. शिवा, विनोद कुमार, गगनदीप ¨सह, मनदीप ¨सह, आजाद ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी