कर्ज से परेशान किसान दंपती ने सल्फास निगलकर की आत्महत्या

गांव लोहाखेड़ा में दीवाली के दिन किसान परिवार के मुखिया व उसकी पत्‍‌नी ने निगला जहर मौत।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Nov 2020 03:52 PM (IST) Updated:Sun, 15 Nov 2020 10:23 PM (IST)
कर्ज से परेशान किसान दंपती ने सल्फास निगलकर की आत्महत्या
कर्ज से परेशान किसान दंपती ने सल्फास निगलकर की आत्महत्या

संवाद सूत्र, लोंगोवाल (संगरूर) : गांव लोहाखेड़ा में दीवाली के दिन किसान परिवार के मुखिया व उसकी पत्नी ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। पहले पति ने सल्फास की गोलियां निकलकर अपनी जीवन लीला समाप्त की, जैसे ही पत्नी को अपने पति की मौत की खबर मिली तो उसने भी सल्फास निगलकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने गांव के सरपंच की निशानदेही पर दोनों के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। सरपंच जगसीर सिंह जग्गी व थाना लोंगोवाल के एसएचओ जरनैल सिंह ने बताया कि किसान जगमेल सिंह (49) पुत्र बहादुर सिंह के परिवार के सिर पर 17-18 लाख रुपये का आढ़तियों व बैंकों का कर्जा था। इस कर्जे के कारण किसान परिवार काफी परेशान रहता था। परिवार के पास तीन एकड़ जमीन थी, जिसमें से एक एकड़ जमीन परिवार ने कुछ समय पहले बेच भी दी थी, लेकिन कर्जे का बोझ परिवार पर अभी बाकी था। किसान जगमेल सिंह ने जहरीली गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली। किसान जगमेल सिंह द्वारा की गई आत्महत्या बाबत जैसे ही उसकी पत्नी मलकीत कौर को मिली तो उसने भी जहरीली गोलियां खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक किसान दंपती के परिवार में एक युवा पुत्र है। जबकि उनकी बेटी की शादी हो चुकी है। थाना प्रभारी जरनैल सिंह ने कहा कि किसान जगमेल सिंह व उसकी पत्नी मलकीत कौर की हुई मौत संबंधी थाना लोंगोवाल में 174 की कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। सरपंच जगसीर सिंह ने सरकार से मांग की कि परिवार का कर्जा माफ किया जाए।

chat bot
आपका साथी