ईवीएम मशीनें कालेज में रखवाई, अगले फैसले का इंतजार

नगर कौंसिल लहरागागा के दो वार्डों पर आजाद प्रत्याशियों को मिली सफलता।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Feb 2021 10:10 PM (IST) Updated:Fri, 19 Feb 2021 10:10 PM (IST)
ईवीएम मशीनें कालेज में रखवाई, अगले फैसले का इंतजार
ईवीएम मशीनें कालेज में रखवाई, अगले फैसले का इंतजार

संवाद सूत्र, लहरागागा (संगरूर) : नगर कौंसिल लहरागागा के दो वार्डों पर आजाद प्रत्याशियों को पराजित करार दिए जाने से नाखुश हुए उम्मीदवारों व उनके समर्थकों का धरना शुक्रवार को तीसरे दिन जारी रहा। सिविल प्रशासन व लहरा विकास मंच के प्रमुख वकील वरिदर गोयल के बीच आपसी सहमति से फैसला किया गया कि जब तक कोई ठोस हल नहीं निकलता तब तक ईवीएम मशीनें संगरूर न भेजकर लहरागागा के बाबा हीरा सिंह भट्ठल कालेज के स्ट्रांग रूम में ही रखी जाएंगी, जबकि धरना समाप्त करने का फैसला उनके समर्थकों से विचार करके लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मशीनों के परिणाम बेहद सटीक थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें गलत एलान कर दिया। ऐसे में उनकी तरफ से चुनाव आयोग को तमाम फुटेज, गुलाली खेलने सहित सभी सबूत मुहैया करवा दिए हैं। उम्मीद है कि अब वह सही फैसला करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं। इसलिए यदि उनका या उनके किसी आदमी को नुकसान हुआ तो इसकी जिम्मेदारी धमकी देने व दिलाने पर होगी। शुक्रवार देर शाम को धरनाकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री राजिदर कौर भट्ठल व एसडीएम लहरागागा के पुतले जलाकर रोष प्रदर्शन भी किया। तहसीलदार लहरा सुरिदर सिंह ने कहा कि पब्लिक की मांग व उच्च अधिकारियों के आदेश पर अगले आदेश तक ईवीएम मशीनें सील कर पुलिस इंचार्ज कर्मजीत सिंह के हवाले कर दी हैं। उधर डीएसपी लहरा रछपाल सिंह का कहना है कि मशीनों को हीरा सिंह कॉलेज में पूरे बंदोबस्त के साथ रख दिया गया है। किसी तरह की नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी