विश्वास स्कूल के बच्चों ने सामान बनाकर की कमाई

विश्वास स्कूल में दो दिवसीय दीवाली मेला कम दीवाली प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें बच्चों द्वारा तैयार किए दीये, पोट व अन्य वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी के पहले दिन बच्चों की हौसला अफजाई करने के लिए खास तौर पर सीजेएम टीएस रंधावा व सांसद भगवंत मान पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Nov 2018 11:34 PM (IST) Updated:Sun, 04 Nov 2018 11:34 PM (IST)
विश्वास स्कूल के बच्चों ने सामान बनाकर की कमाई
विश्वास स्कूल के बच्चों ने सामान बनाकर की कमाई

जागरण संवाददाता, संगरूर : विश्वास स्कूल में दो दिवसीय दीवाली मेला कम दीवाली प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें बच्चों द्वारा तैयार किए दीये, पोट व अन्य वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी के पहले दिन बच्चों की हौसला अफजाई करने के लिए खास तौर पर सीजेएम टीएस रंधावा व सांसद भगवंत मान पहुंचे। स्कूल की प्रबंधकीय कमेटी चेयरमैन सुख¨मदर ¨सह भट्ठल ने कहा कि यह वस्तुएं बच्चों द्वारा बनाई गई हैं व बच्चों द्वारा ही बेची जाएंगी ताकि बच्चों को वस्तुओं के लेनदेन, पैसों का हिसाब लगाना आ सके। इस मौके डॉ. वीके आहूजा ने विचार रखे। भाई गुरदास कॉलेज आफ बीएड की ¨प्रसिपल डॉ. अमनदीप कौर, देश भगत कॉलेज आफ एजुकेशन एनएसएस की टीम व अकाल कॉलेज आफ एजुकेशन की एनएसएस के वालंटियर भी इस प्रदर्शनी का हिस्सा बने व गेम खेलकर प्रोग्राम की रौनक बढ़ाई। इस मौके डॉ. सुखदीप कौर, पर¨मदरजीत कौर, गुरप्रीत ¨सह, अमरजीत कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी