शैलर मालिक के खिलाफ कार्रर्वाइ न करने के खिलाफ किसानों ने लगाया थाने समक्ष धरना

मूनक (संगरूर) जाखल के आढ़ती ने राइस मिलर्स के खिलाफ शैलर में लगाई गई धान खराब करनेका आरोप।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Dec 2019 12:21 AM (IST) Updated:Tue, 03 Dec 2019 06:13 AM (IST)
शैलर मालिक के खिलाफ कार्रर्वाइ न करने के खिलाफ किसानों ने लगाया थाने समक्ष धरना
शैलर मालिक के खिलाफ कार्रर्वाइ न करने के खिलाफ किसानों ने लगाया थाने समक्ष धरना

संवाद सूत्र, मूनक (संगरूर) :

जाखल के आढ़ती ने राइस मिलर्स के खिलाफ शैलर में लगाई गई धान के 5702 थैले खुर्दबुर्द करके 41 लाख रुपये की ठगी मारने के आरोप में थाना मूनक में मामला दर्ज करवाया। शैलर मालिकों ने धान अन्य आढ़तियों के रिकार्ड में दिखाकर किसानों से लाखों रुपये की ठगी मारी। आढ़ती के बायन पर जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया, वहीं उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

उधर, शैलर मालिकों द्वारा मारी ठगी के विरोध में सोमवार को किसान यूनियन द्वारा मूनक थाना समक्ष धरना लगाकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। किसान यूनियन के नेता जरनैल सिंह, जिला नेता बीरबल सिंह, जिला सचिव सीपीएम जसवंत सिंह ने बताया कि हरीओम राइस मिल गांव बुशैहरा के मालिक द्वारा किसानों से धान की खरीद करने के बाद उनकी भुगतान नहीं किया जा रहा है। जब किसान पुलिस अधिकारियों से मिले तो मिल मालिक की राजनीतिक पहुंच होने की वजह से उनकी सुनवाई नहीं हुई। इसके विरोध में किसानों ने इक्टठे होकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। उन्होंने मांग की कि किसानों के पैसे तुरंत दिलाए जाएं और शैलर मालिक के खिलाफ सख्त कारवाई की जाए। अगर मामला जल्द हल न किया गया तो संघर्ष को तेज किया जाएगा।

इस मौके ऊधम सिंह, बलजिदर सिंह, जरनैल सिंह, आत्मा सिंह, रणजीत सिंह, गुलाब सिंह, गुरजंट सिंह, मंगू सिंह, करनैल सिंह, तेजा सिंह, हरदीप सिंह, दर्शन सिंह आदि उपस्थित थे। पुलिस ने आढ़ती चंद्रदीप निवासी जाखल मंडी फतेहबाद (हरियाणा) ने नोहर चंद, रमेश कुमार, मुकेश कुमार, बलविदर सिंह निवासी जाखल के खिलाफ 41 लाख रुपये की ठगी का मामला दर्ज करवाया।

chat bot
आपका साथी