एससी छात्रों की वजीफा राशि जारी करवाने की मांग

पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन शहीद रंधावा के नेता रमन सिंह कालाझाड़ पंजाब रेडिकल स्टूडेंटस यूनियन की नेता संदीप कौर व पंजाब स्टूडेंटस यूनियन ललकार ने बताया कि सरकारी रणबीर कालेज के एससी छात्रों द्वारा सेशन 2020-21 के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम के तहत अप्लाई किया गया था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 04:20 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 04:20 PM (IST)
एससी छात्रों की वजीफा राशि जारी करवाने की मांग
एससी छात्रों की वजीफा राशि जारी करवाने की मांग

संवाद सूत्र, संगरूर

पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन शहीद रंधावा के नेता रमन सिंह कालाझाड़, पंजाब रेडिकल स्टूडेंटस यूनियन की नेता संदीप कौर व पंजाब स्टूडेंटस यूनियन ललकार ने बताया कि सरकारी रणबीर कालेज के एससी छात्रों द्वारा सेशन 2020-21 के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम के तहत अप्लाई किया गया था। उनके खाते में वजीफा आना था, लेकिन कुछ छात्रों के खाते में पैसे नहीं आए, जिससे उनमें रोष पाया जा रहा है। छात्र संगठनों के नेतृत्व में एससी छात्रों द्वारा प्रिसिपल को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई कि लोक भलाई विभाग से राबता कायम कर उनकी पैरवी की जाए और उनके खाते में वजीफे के पैसे डाले जाएं। जब तक पैसे नहीं आते तब तक फीस न वसूल की जाए। उन्होंने साथ ही मांग की कि शिक्षा संस्थाओं को जल्द खोलकर बच्चों की पढ़ाई शुरू करवाई जाए। इस मौके पर हरप्रीत कौर, इंद्रदीप सिंह, हरविदर सिंह, जीवनजोत कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी