ठेका आधारित कर्मियों व किसानों ने फूंका केंद्र का पुतला

ठेका मुलाजिम संघर्ष मोर्चा पंजाब के आह्वान पर वाटर सप्लाई व सीवरेज बोर्ड के ठेका आधारित कर्मियों व अन्य विभागों की स्कीमों पर काम करते कच्चे कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर स्थानीय कौंसिल पार्क से ककड़वाल चौक तक पैदल रोष मार्च निकाला।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Jan 2022 03:59 PM (IST) Updated:Wed, 05 Jan 2022 03:59 PM (IST)
ठेका आधारित कर्मियों व किसानों ने फूंका केंद्र का पुतला
ठेका आधारित कर्मियों व किसानों ने फूंका केंद्र का पुतला

संवाद सूत्र, धूरी (संगरूर)

ठेका मुलाजिम संघर्ष मोर्चा पंजाब के आह्वान पर वाटर सप्लाई व सीवरेज बोर्ड के ठेका आधारित कर्मियों व अन्य विभागों की स्कीमों पर काम करते कच्चे कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर स्थानीय कौंसिल पार्क से ककड़वाल चौक तक पैदल रोष मार्च निकाला। इसके पश्चात ककड़वाल चौक पहुंचकर केंद्र सरकार का पुतला फूंका व नारेबाजी की।

प्रधान गुरजंट सिंह, संजय कुमार व बरिदंर सिंह ने कहा कि कच्चे मुलाजिम लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन समय की सरकारों द्वारा उन्हें लगातार अनदेखा किया जा रहा है। मांग की कि कच्चे मुलाजिम पक्के किए जाएं, ठेकेदारी सिस्टम बंद किया जाए, मुलाजिमों की रेुलर भर्ती की जाए।

दूसरी तरफ धूरी में किरती किसान यूनियन द्वारा जिला प्रधान जरनैल सिंह जहांगीर की अगुवाई प्रधानमंत्री की पंजाब फेरी का विरोध करते हुए शहर के मुख्य चौंक में पुतला फूंका गया। जिला प्रधान जरनैल सिंह व किसान नेता अवतार सिंह ने कहा कि बेशक केंद्र सरकार ने तीनों खेती कानून रद कर दिए हैं लेकिन किसानों से किए वादे पूरे नहीं किए गए। उत्तर प्रदेश में लखीमपुर घटना के आरोपितों को पद से बर्खास्त नहीं किया गया, कर्ज माफ नहीं किए गए, किसान नेताओं पर हुए केस रद नहीं हुए। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मांग की कि उक्त मांगें पूरी कर किसानों को राहत दी जाए। इस मौके दविदर सिंह, सुखदेव सिंह, रणधीर सिंह, विक्रम सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी