महंगाई के खिलाफ सीटू ने किया प्रदर्शन

सेंटर आफ इंडिया ट्रेड यूनियन सीटू द्वारा देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ शुक्रवार को शहर में रोष प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 May 2022 10:22 PM (IST) Updated:Fri, 20 May 2022 10:22 PM (IST)
महंगाई के खिलाफ सीटू ने किया प्रदर्शन
महंगाई के खिलाफ सीटू ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, संगरूर : सेंटर आफ इंडिया ट्रेड यूनियन सीटू द्वारा देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ शुक्रवार को शहर में रोष प्रदर्शन किया गया। इससे पहले चमक भवन में जमा हुए सीटू के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रबंधकीय परिसर तक रोष मार्च निकाला। जब मांग पत्र लेने के लिए कोई अधिकारी नहीं पहुंचा तो सीटू के कार्यकर्ता डीसी दफ्तर के भीतर तक जा पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने पंजाब व केंद्र सरकार के खिलाफ रोष जाहिर किया। इसके बाद तहसीलदार केसी गुप्ता मौके पर पहुंचे। सीटू के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा।

सीटू के जिला सचिव इंद्रपाल सिंह ने कहा कि महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़कर रख दी है। गरीब परिवारों के लिए घर का गुजारा करना भी बेहद मुश्किल हो गया है। भूखमरी का लोग शिकार हो रहे हैं, क्योंकि अब आम परिवार के लिए दो वक्त की रोटी का बंदोबस्त करना भी आसान नहीं है। घरेलू जरूरत की चीजों की कीमत आसमान छू रही है। गैस सिलेंडर, पेट्रोल, डीजल, बिजली की बात करें तो कीमतें लगातार बढ़ रही है। पूरे देश में वर्करों ने ज्ञापन के जरिए सरकार से 14 जरूरी वस्तुएं सरकारी राशन डिपो से रियायत के साथ मुहैया करवाने, प्रत्येक परिवार को 10 किलो अनाज व 2 किलो दाल प्रति माह देने, पैट्रोलियम पदार्थो पर टैक्स खत्म करके जीएसटी के दायरे में लाने, मनरेगा की दिहाड़ी 750 रुपये करने व वर्ष में 200 दिन काम देने, सरकारी अस्पताल में फ्री इलाज व दवाएं मुहैया करवाने की मांग की। वहीं, ब्लाक प्रधान मनदीप कुमारी ने मांग की कि आंगनबाड़ी मुलाजिमों का तीन माह का रोका गया मानभत्ता और सेंटरों की बिल्डिंगों का किराया दिए जाए। इस मौके पर जनवादी नौजवान सभा के जिला सचिव तहसील सचिव सतवीर तुंगा, कर्म सिंह, कस्तूरी लाल, सरबजीत कौर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी