कबड्डी ओपन मुकाबले में शतर की टीम ने मारी बाजी

चीमा (संगरूर) कस्बा चीमा में बाबा भोला गिर स्पो‌र्ट्स क्लब द्वारा समाध पर 3

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 04:39 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 05:35 PM (IST)
कबड्डी ओपन मुकाबले में शतर की टीम ने मारी बाजी
कबड्डी ओपन मुकाबले में शतर की टीम ने मारी बाजी

संवाद सहयोगी, चीमा (संगरूर) : कस्बा चीमा में बाबा भोला गिर स्पो‌र्ट्स क्लब द्वारा समाध पर 38वां अंतरराष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामेंट आयोजित किया गया। क्लब के प्रधान काका ¨सह धालीवाल व दर्शन ¨सह लाडी ने कहा कि ओपन वर्ग में शतर हरियाणा ने पहला, खनौरी हरियाणा ने दूसरा, 75 किलो वर्ग में खीवा ने पहला, संजूमा ने दूसरा, 48 किलो वर्ग में ढैपई ने पहला, दलेवां ने दूसरा, 62 किलो वर्ग में चीमा ने पहला, खड़ियाल ने दूसरा, 45 वर्षीय वर्ग के मुकाबले में ब¨ठडा ने पहला, मोगा ने दूसरा स्थान हासिल किया।

समापन समारोह में मुख्य मेहमान तौर पर पहुंचे कांग्रेस के जिला प्रधान रा¨जदर राजा बीरकलां ने कहा कि नौजवान पीढी को नशों से दूर रखने के लिए इस प्रकार के खेल मुकाबले करवाने बेहद जरूरी है। ओपन कबड्डी में बेस्ट रेडर लाल ¨सह, विक्का, गोलू तथा बोस्ट जाफी के लिए मनीष व सफर को चुना गया। अंत में विजेता टीमों को रा¨जदर राजा सहित, डीएमसी लुधियाना डा. र¨वदर बांसल, डा सुरजीत ऋषि, बाबा हरबंस ¨सह, हरमन बाजवा, साहिब ¨सह एसएचओ, एसडीओ बलजीत ¨सह, मनप्रीत बांसल ने सम्मानित किया। इस मौके पर निर्मल ¨सह चीमा, अमरीक ¨सह, काला खजांची, कुल¨वदर ¨सह, नैब भैणी, अवतार ¨सह, जगतार ¨सह, कुल¨वदर ¨सह, भोला ¨सह छाजली, सुखदेव ¨सह, जगतार ¨सह, अवतार ¨सह तारी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी