केसीटी कॉलेज में पृथ्वी दिवस मनाया

लहरागागा संगरूर केसीटी कॉलेज आफ इंजीनियरिग एंड टेक्नोलॉजी फतेहगढ़ में खुशी फाउंडेशन के सहयोग से पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन मोंटी गर्ग विशेष तौर पर पहुंचे। विद्यार्थियों ने पृथ्वी दिवस पर कविताएं भाषण व गीत पेश करके धरती मां की सुरक्षा का संदेश दिया व वातावरण संबंधी मुद्दों पर विशेष चर्चा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Apr 2019 04:23 PM (IST) Updated:Mon, 22 Apr 2019 04:23 PM (IST)
केसीटी कॉलेज में पृथ्वी दिवस मनाया
केसीटी कॉलेज में पृथ्वी दिवस मनाया

जेएनएन, लहरागागा, संगरूर :

केसीटी कॉलेज आफ इंजीनियरिग एंड टेक्नोलॉजी फतेहगढ़ में खुशी फाउंडेशन के सहयोग से पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन मोंटी गर्ग विशेष तौर पर पहुंचे। विद्यार्थियों ने पृथ्वी दिवस पर कविताएं, भाषण व गीत पेश करके धरती मां की सुरक्षा का संदेश दिया व वातावरण संबंधी मुद्दों पर विशेष चर्चा की गई। विद्यार्थियों ने पौधारोपण भी किया। कॉलेज चेयरमैन व खुशी फाउंडेशन के सदस्य मोंटी गर्ग ने जानकारी देते बताया कि समूचा देश इस समय वातावरण के प्रदूषण की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। वैज्ञानिक तरक्की, आर्थिक विकास व आबादी के बढ़ाने ने इसे कुदरत व कुदरती स्रोतों से वंचित करना शुरू किया हुआ है। पानी की कमी, खेतीबाड़ी के मशीनीकरण, रसायनिक जहर का उपयोग व जंगलात की कमी ने इस देश के वातावरण पर बुरा प्रभाव छोड़ा है। कॉलेज के डीन मनोज गोयल ने बताया कि धरती समूचे जीव प्राणियों के जीवन की समूची जरूरतों की पूर्ति का सामान अपनी कोख में संभालती आ रही है। हवा को गुरु के समान इसलिए रखा गया है कि मनुष्य हवा के बिना एक पल भी जीवित नहीं रह सकता। उन्होंने कहा कि हमें धरती मां की संभाल करनी चाहिए व अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। इस मौके कॉलेज प्रधान जसवंत सिंह बड़ैच, कॉलेज सचिव राम गोपाल गर्ग, आलमजीत सिंह बड़ैच, लवप्रीत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी